+10 344 123 64 77

Monday, July 10, 2023

'गम ह कस क पयर म' क आय नय परम ईशन और सव क टरक क लग न बतय कप कह- 'सरयल क अलवद कहन...'

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम हैं किसी के प्यार में टीवी सीरियल में सई और विराट की कहानी खत्म होने के बाद अब उनकी बेटी सवि चौह्वाण की कहानी शुरु हुई है, जिसके रोल को एक्ट्रेस भाविका शर्मा निभाती हुई दिख रही हैं. जबकि ईशान भोसले के लीड किरदार में एक्टर शक्ति अरोड़ा की एंट्री हुई है. दोनों की कहानी की शुरुआत सई और विराट की तरह देखने को मिली है. हालांकि यह ट्रैक फैंस को पसंद आता नहीं दिख रहा है. इसका अंदाजा हाल ही में शेयर किए गए प्रोमो पर फैंस का रिएक्शन देखकर लगाया जा सकता है. 

स्टार प्लस के इंस्टाग्राम पेज पर सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में का एक एक प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें ईशान और उसकी मां कैसे अलग हुए इसकी कहानी देखने को मिली है.

बता दें, सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में की कहानी सई, विराट और पाखी से शुरु हुई थी, जिसमें आयशा सिंह, नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा ने फैंस के दिलों में खास जगह बनाई थी. वहीं इन किरदारों के अलविदा कहने के बाद फैंस काफी निराश दिख रहे हैं. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में देखना होगा कि क्या ईशान और सवि अपने किरदार से फैंस का दिल जीत पाएंगे. 

विक्की कौशल, करण जौहर और अन्य लोग 'मेरे मेहबूब मेरे सनम' की रैप अप पार्टी



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/p1ObGxs
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment