+10 344 123 64 77

Saturday, July 15, 2023

गदर में थे ये 21 एक्टर, 4 की हो चुकी है मौत, बाकि 17 कलाकार अब दिखते हैं ऐसे, तारा सिंह का बेटा तो हो गया है इतना बड़ा

गदर टू रिलीज होने के बाद लोग तारा सिंह के फिर उसी एग्रेशन को महसूस कर रहे हैं जो पहली गदर में दिखाई दिया था. तारा और सकीना की वही अंडरस्टैंडिंग केमेस्ट्री और एक नई कहानी का दर्शक भरपूर मजा ले रहे हैं. हालांकि कुछ ऐसे किरदार भी हैं जो पहली फिल्म के बाद दूसरी फिल्म में नजर नहीं आई. और, कुछ ऐसे कलाकार भी हैं जो पहली गदर में तो दिखे लेकिन इसका पार्ट टू देखने के लिए दुनिया में ही नहीं रहे. इस फेहरिस्त में अमरीश पुरी का नाम भी शामिल है जो पहली गदर में सकीना के अब्बा अशरफ अली के दमदार किरदार में दिखे थे.  

साथ छोड़ गए ये सितारे

गदर वन में सनी देओल यानी कि तारा सिंह के साथी दरमियान सिंह का रोल अदा करने वाले विवेक शाक्य अब इस दुनिया में नहीं है. इदरीस की भूमिका में दिखे मिथिलेश भी सालभर पहले दुनिया से कूच कर चुके हैं. फिल्म में तारा सिंह के पिता बने मास्टर सिंह भी अब इस दुनिया में नहीं रहे. उन्होंने साल 2015 में दुनिया को अलविदा कह दिया था. और अमरीष पुरी का जिक्र तो हम पहले ही कर चुके हैं. तारा सिंह की पत्नी बनी सकीना के अब्बा अमरीष पुरी इस फिल्म में बहुत दमदार किरदार में थे. 

अब ऐसे नजर आते हैं ये सितारे

इस फिल्म में सनी देओल बतौर तारा सिंह और अमीषा पटेल बतौर सकीना लीड रोल में थीं. गदर वन से गदर टू के बीच दो दशक जरूर गुजरे हैं लेकिन ये सितारे अब भी उतने ही फिट और चार्मिंग नजर आते हैं. गदर वन में बेटे चरणजीत का रोल निभाने वाले मास्टर उत्कर्ष शर्मा अब काफी हैंडसम हो चुके हैं. सकीना की अम्मी बनी लिलिट दुबे भी उतनी ही फिट दिखाई देती हैं. उनके अलावा इशरत अली, विश्वजीत प्रधान, मुश्ताक खान, डॉली बिंद्रा, अभय भार्गव, श्वेता शिंदे, कनिका शिवपुरी, मालविका शिवपुरी, मधुमालती कपूर, अमिता खोपाकर, टॉनी मीरचंदानी, समर जय सिंह, प्रतीमा खन्ना के लुक में थोड़ा बहुत बदलाव जरूर आया है.

Jet Set Go: रणबीर कपूर, रकुल प्रीत सिंह और सोनू सूद



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/E1WNHcT
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment