+10 344 123 64 77

Friday, July 7, 2023

'इस पयर क कय नम द' क आरव सह रयज़द ह गए ह 18 सल क हडसम हक वशष बसल क तसवर दख क खश और अरनव भ ह जएग हरन

टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर सीरियल 'इस प्यार को क्या नाम दूं' में अर्नव और खुशी के प्यार को लोगों ने बेहद पसंद किया था. 2011 में आए इस सीरियल ने लोकप्रियता के कई रिकॉर्ड बनाए थे. इसी सीरियल में अर्नव सिंह रायज़ादा और खुशी कुमारी गुप्ता के बेटे आरव सिंह रायजादा के किरदार में विशेष बंसल ने शानदार काम किया था. 12 साल बीतने के बाद वहीं नन्हें से आरव सिंह रायजादा यानी विशेष बंसल बिलकुल बदल चुके हैं.

सबसे पहले नजर डाल लेते हैं अरनव और खुशी कुमारी गुप्ता के बेटे आरव सिंह रायजादा की उस किरादर की तस्वीर पर जिसे लोगों ने बेशुमार प्यार दिया. 

विशेष बंसल ने छोटे से ही टीवी सीरियल में काम करना शुरु कर दिया था. 2011 में शुरू हुए 'इस प्यार को क्या नाम दूं' में उनका बचपना और शरारतें लोगों को काफी पसंद आई और वो अर्नब और खुशी के बेटे के रूप में मशहूर भी हो गए थे.


विशेष बंसल इरफान खान के साथ फिल्म मदारी में भी दिखाई दिए थे. मुंबई में पले बढ़े विशेष बंसल फिलहाल एक्टिंग में काफी बिजी हैं और वो गुटरगूं जैसी सीरिज का हिस्सा रह चुके हैं

0 comments:

Post a Comment