Anupama Written Update: सीरियल की दुनिया में आए दिन कोई ना कोई नया ट्विस्ट आता रहता है. लेकिन अनुपमा की जिंदगी में परेशानी खत्म होने का नाम नहीं लेती. दरअसल, टीवी सीरियल अनुपमा में माया की मौत के बाद हर दिन नई परेशानी सामने खड़ी हो रही है. जहां मालती देवी के गुस्से के कारण उसके बच्चे दूर हो रहे हैं तो वहीं अब काव्या का राज उसके रातों की नींद उड़ाने वाला है. जबकि सच जानकर वनराज के पैरों तले जमीन खिसक जाएगा. हालांकि इतना पक्का है कि आने वाला एपिसोड फैंस के लिए दिलचस्प होने वाला है.
अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आ गया है, जिसमें परेशान होकर काव्या अपनी एक्स सौतन अनुपमा को उसका राज बताने वाली है. दरअसल, लेटेस्ट प्रोमो में अनुपमा के पूछने पर काव्या उसे अपना सच बताएगी कि उसके पेट में पल रहा बच्चा वनराज का नहीं बल्कि अनिरुद्ध का है. वहीं काव्या कहती है कि वो जानती है कि उससे गलती हो गई है. लेकिन इसे वह कैसे ठीक करे.
डिंपी, मालती देवी को गोदभराई के फंक्शन के बारे में बताती है, जिसके चलते वह गुस्से में नजर आती है. दूसरी तरफ परितोष अपनी जिम्मेदारी निभाने की बात अनुपमा और वनराज को बताता है, जिसे देखकर समर और डिंपी हैरान होते हैं.
ये भी देखें: एक बार फिर दुल्हन बनीं आलिया और दूल्हा बने रणवीर सिंह
from NDTV India - Filmy https://ndtv.in/television/anupama-shocked-to-know-kavya-truth-that-vanraj-is-not-her-baby-father-upcoming-twist-will-surprise-serial-fans-4247274#publisher=newsstand
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment