सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर 2 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसका इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. इसी बीच फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है, जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. वहीं ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सनी और अमीषा पटेल की 22 साल बाद भी खूबसूरत कैमेस्ट्री देख फैंस अपना दिल दे बैठे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में अमीषा पटेल लाल कलर के खूबसूरत शरारा में एक बार फिर सकीना के लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. जबकि सनी देओल तारा सिंह के लुक में हैंडसम लग रहे हैं. वहीं ढोल नगाड़ों के साथ ट्रैलर लॉन्च पर एंट्री करते हुए दोनों की जोड़ी को फैंस का प्यार मिल रहा है. इसके अलावा दूसरी वीडियो में सकीना और तारा सिंह की कैमेस्ट्री देख फैंस अपना दिल दे बैठे हैं.
वीडियो देख एक यूजर ने लिखा, सुपरहिट होने वाली है दोबारा. दूसरे यूजर ने लिखा, गदर 2 में अमीषा पटेल को सकीना के रोल में देखकर बेहद खुश हैं. वह अब भी कितनी खूबसूरत लग रही हैं. तीसरे यूजर ने लिखा, बेहद खूबसूरत सकीना. चौथे ने लिखा, तारा और सकीना की आईकॉनिक जोड़ी को देखने के लिए बेताब हैं.
0 comments:
Post a Comment