+10 344 123 64 77

Saturday, July 8, 2023

SatyaPrem Ki Katha Vs Carry On Jatta 3: 'कर ऑन जटट 3' और 'सतयपरम क कथ' न कर ल बजट क कमई शनवर क क इतन कमई

SatyaPrem Ki Katha Vs Carry On Jatta 3: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा और गिप्पी ग्रेवाल और सोनम बाजवा की पंजाबी फिल्म कैरी ऑन जट्टा 3 बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करती हुई नजर आ रही है. जहां दोनों फिल्मों ने दुनियाभर में बढ़िया कमाई करके बजट से ज्यादा की कमाई कर रही है तो वहीं दूसरे वीकेंड के शुरुआत में ही दोनों के बीच कलेक्शन की रेस शुरुआत होती दिख रही है, जिसका अंदाजा फिल्मों के शनिवार को हासिल किए कलेक्शन को देखकर लगाया जा सकता है.  

सचनिक के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म सत्यप्रेम की कथा ने दंसवे दिन 4.85 करोड़ की कमाई कर ली है. इसके बाद फिल्म का कलेक्शन 60.90 करोड़ हो गया है. गौरतलब है कि यह फिल्म 60 करोड़ के बजट में बनी है, जो कि सत्यप्रेम की कथा ने 10 दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से हासिल कर ली है. कमाई की बात करें तो पहले दिन 9.25 करोड़, दूसरे दिन 7 करोड़, तीसरे दिन 10.1 करोड़, चौथे दिन 12.15 करोड़, पांचवे दिन 4.21, छठे दिन 4.05 करोड़, सातवें दिन 3.45 करोड़ और आठवें दिन 3.00 करोड़ और नौंवे दिन 2.85 करोड़ की कमाई फिल्म कर चुकी है. 

कैरी ऑन जट्टा 3 के कलेक्शन की बात करें तो शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने दसवें दिन 3 करोड़ की कमाई की है जबकि फिल्म का कलेक्शन 32.50 करोड़ हो गया है, जो कि 15 करोड़ के बजट से कई ज्यादा है. वहीं सत्यप्रेम की कथा से बॉक्स ऑफिस पर फिल्म इंडिया ही नहीं वर्ल्डवाइड भी भिड़ती दिख रही है.  

फिल्म '72 हूरें' कैसी है और इसके कलाकार कौन हैं?



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/Ki0kzuR
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment