पिछले कुछ समय से फैन्स को फरहान अख्तर और शाहरुख खान की जोड़ी के साथ आने का काफी इंतजार था. दोनों साथ मिलकर डॉन फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म बनाने वाले थे. लेकिन अब इस फिल्म से 'डॉन' ने ही एग्जिट ले ली है. कुछ समय पहले पिंकविला ने जानकारी दी थी कि शाहरुख ने इस फिल्म से हाथ खींच लिए हैं क्योंकि वो कमर्शियल फिल्म्स पर फोकस करना चाहते हैं जो कि ऑडियंस के यूनिवर्सल सेक्शन को केटर कर सके. इसके बाद अब खबर आई कि रणवीर सिंह अब फिल्म में शाहरुख खान की जगह लेंगे. ये खबर रणवीर के लिए तो गुड न्यूज रही लेकिन फैन्स काफी निराश हुए.
रणवीर इस प्रोजेक्ट को लेकर खासे एक्साइटेड हैं. अब उन पर जिम्मेदारी है कि वे अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान की लिगेसी को आगे लेकर जाएं. इंडस्ट्री से जुड़े एक सोर्स ने ट्विटर के जरिए रणवीर के डॉन-3 में शामिल होने की जानकारी दी है. उन्होंने जानकारी दी कि ये फिल्म पिछली फिल्मों से बिल्कुल अलग होगी. फिल्म मेकर्स की प्लानिंग है कि इस फिल्म की अनाउंसमेंट रणवीर सिंह के बर्थडे पर ही की जाएगी.
#RanveerSingh CONFIRMED for #Don3... Farhan Akhtar's action-packed #Don franchise is getting a MAKEOVER, and @RanveerOfficial has been roped in to carry forward the legacy... The official announcement comes out on Ranveer's birthday next week!
— Rahul Raut (@Rahulrautwrites) July 1, 2023
इस खबर से रणवीर के फैन्स तो काफी खुश हैं लेकिन कुछ लोग नाराज भी हैं. लोगों ने इस बात को लेकर फरहान अख्तर को ट्रोल भी किया कि वे इतनी क्लासिक फिल्म का मजाक ना बनाएं. एक यूजर ने लिखा, मैं शाहरुख या रणवीर का फैन नहीं हूं लेकिन डॉन किंग खान पर ज्यादा फिट बैठती है. जिस तरह शाहरुख ने इस रोल को प्ले लोगों ने उन्हें हाथों-हाथ लिया था. रणवीर के पास एक्टिंग पावर है लेकिन इस रोल के लिए शाहरुख की बॉडी लैंग्वेज बेस्ट है.
I'm not a fan of SRK or Ranveer, but #Don was completely for SRK the way the character was portrayed. Even those who are not fans of SRK also like his character in #DON. Ranveer has acting power, but SRK's body language is the best in this role." #Don3
— LIT (@lzyintrdytrdr) July 1, 2023
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/xzq8o1Z
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment