+10 344 123 64 77

Tuesday, July 25, 2023

दुनियाभर ने देखा बार्बी का दम, ओपेनहाइमर रही पानी कम, वर्ल्डवाइड कलेक्शन देख मिशन इंपोसिबल 7 का भी बढ़ गया टेंशन

बार्बी और ओपेनहाइमर के बीच असल जंग  रिलीज के तुरंत बाद यानी कि गुरुवार से ही शुरु हो गई थी. दोनों की शुरुआत वैसे तो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रही. वीकेंड के मौके पर भी दोनों ने जबरदस्त कमाई की है. इन दो रिलीज की वजह से मिशन इंपॉसिबल को जरूर नुकसान हुआ है. खासतौर से बार्बी से जो वर्ल्डवाइड कलेक्शन में अभी ओपेनहाइमर से काफी ज्यादा आगे चल रही है. हालांकि भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बार्बी से ज्यादा ओपेनहाइमर के मुरीद मौजूद हैं. 

वर्ल्डवाइड कलेक्शन

ओपेनहाइमर और बार्बी का बज इनकी रिलीज डेट तय होने के साथ ही शुरू हो गया था. हॉलीवुड की इन दोनों बिग रिलीज पर दुनियाभर की नजरें थीं. लेकिन रिलीज के बाद मार्गोट रॉबी की बार्बी ने दुनियाभर में तेज रफ्तार पकड़ी और जमकर कमाई भी की. तीन ही दिन में इस फिल्म ने किलियन मर्फी की ओपेनहाइमर से तकरीबन दुगनी कमाई कर ली है. पहले वीकेंड के कलेक्शन देखें तो बार्बी ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 2760 करोड़ रुपये की  कुल कमाई की जबकि इसके मुकाबले ओपेनहाइमर 1430 करोड़ की कमाई ही कर सकी.

भारत में बार्बी सुस्त, ओपेनहाइमर चुस्त

दुनियाभर से परे भारतीय बॉक्स ऑफिस की बात करें तो यहां  लोगों का रुझान उल्टा ही रहा. यहां ओपेनहाइमर बार्बी को मात देने में कामयाब रहा. पहले तीन दिन में ओपेनहाइमर ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 48.75 करोड़ की कमाई की. अकेले रविवार को ही फिल्म ने  17.25 करोड़ रु. कमा लिए थे. ओपेनहाइमर के  मुकाबले देश में बार्बी की रफ्तार बेहद धीमी है. यहां बार्बी ने केवल 18.65 करोड़ रु. ही कमाए. ये आंकड़े भी पहले तीन दिन की कमाई के हैं. रविवार की छुट्टी पर फिल्म 7.15  करोड़ रु. ही कमा सकी. वैसे ओपेनहाइमर के टिकट की कीमत भी आईमैक्स पर ज्यादा है. ये भी ज्यादा कमाई की एक बड़ी वजह है.

एयरपोर्ट पर दिखे सारा अली खान समेत ये सितारे...



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/RX4zQ5S
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment