+10 344 123 64 77

Saturday, July 15, 2023

बेबिका दुर्वे ने उठाए मनीषा रानी के कैरेक्टर पर सवाल तो Bigg Boss OTT 2 के वीकेंड पर भाईजान नहीं कृष्णा ने लगाई घरवालों की क्लास

Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 का इस हफ्ते का वीकेंड का वार भाईजान सलमान खान नहीं बल्कि कृष्णा अभिषेक होस्ट करते हुए नजर आए हैं. जहां वह कंटेस्टेंट के कुछ ऐसी बातों को सामने लाए, जिसे देखकर घरवालों की बोलती बंद हो गई. हालांकि इन सबसे पहले बिग बॉस ओटीटी हाउस में बड़ा झगड़ा होता हुआ दिखने वाला है, जिसमें बेबिका दु्र्वे अपनी दोस्त मनीषा रानी के कैरेक्टर पर सवाल उठाती हुई नजर आएंगी. हालांकि अभिषेक मल्हान उनके लिए लड़ते हुए दिखेंगे. इसका लेटेस्ट प्रोमो देखने के बाद फैंस अपना गुस्सा जाहिर करते हुए दिख रहे हैं.   

बेबिका धुर्वे और मनीषा रानी के बीच अक्सर लड़ाई और दोस्ती देखने को मिलती है. वहीं फैंस को दोनों की नोंकझोंक भी पसंद आती है. लेकिन लेटेस्ट एपिसोड की लड़ाई ने फैंस को चौंका दिया. दरअसल, मनीषा, बेबिका से पूछती हैं कि वह क्या खाना खाएगी लेकिन बेबिका ने इशारा करते हुए जवाब देने से इनकार कर दिया. 

इसके बाद बेबिका ने उन्हें पहले गाली दी, जिसके बाद मनीषा ने भी उन्हें गाली दी. इसी आरोपों के बीच बेबिका ने रानी के कैरेक्टर पर एक कमेंट किया, जिस पर उसे गुस्सा आ गया. दरअसल, बेबिका ने कहा, "ये तो मर्दों को देख के फिसलती हैं." यह सुनकर रानी भड़क गईं और उन्होंने चेतावनी दी कि वह ऐसी घटिया बात ना करें. वहीं इस बहस में मनीषा इमोशनल हो गई. जबकि उनके दोस्त अभिषेक मल्हान ने उनका साथ दिया. जबकि बेबिका को जद हदीद ने चुप रहने की सलाह दी. 

इसके अलावा जियो सिनेमा पर वीकेंड के वार का एक नया प्रोमो भी शेयर किया गया, जिसमें बतौर होस्ट की कुर्सी इस हफ्ते संभालने आए कृष्णा अभिषेक घरवालों से फलक नाज के बारे में सवाल करते दिखे, जिस पर सभी ने अपनी राय दी. लेकिन बेबिका और मनीषा रानी के बीच फिर बहस शरु हो गई. 

0 comments:

Post a Comment