+10 344 123 64 77

Wednesday, July 12, 2023

बिग बॉस ओटीटी 2 में हुई दो वाइल्डकार्ड एंट्री! जिया शंकर की बात से टूटा जद हदीद का दिल

Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 में आए दिन नए ट्विस्ट आ रहे हैं. जहां बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की होस्टिंग फैंस को पसंद आ रही है तो वहीं घरवालों की लड़ाइयां और मस्ती लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब होते नजर आ रही है. इन्हीं सब के बीच शो में दो नए वाइल्डकार्ड की एंट्री हो चुकी हैं, जो हैं आशिका भाटिया और एल्विश यादव. इन दोनों के शो में एंट्री लेते ही घर में गॉसिप शुरु हो गई है. हालांकि कुछ पुराने रिश्तों के बीच दरार आती नजर आ रही हैं. इसमें पहला नाम जद हदीद और जिया शंकर का है. 

दरअसल, लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस ओटीटी 2 में नए दावेदार सोशल मीडिया स्टार एल्विश यादव और एक्ट्रेस आशिका भाटिया की एंट्री होते हुए दिख रही है. लेकिन पहले दोनों की एंट्री बतौर जज के रुप में शो में देखने को मिली.

बाद में दोनों कंटेस्टेंट को मनीषा रानी और अभिषेक मल्हान संग बॉन्डिंग बनाते देखा गया, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. हालांकि आने वाले एपिसोड में दोनों कंटेस्टेंट बने रहते हैं या नहीं यह देखना दिलचस्प होने वाला है. 

0 comments:

Post a Comment