जब जिंदगी में परेशानियों से सामना होता है तो उनसे निकल पाना किसी के लिए भी आसान नहीं होता। फिर आप अगर दिव्यांग हैं तो जीवन का संघर्ष हर तरह से बढ़ जाता है। लेकिन जो लोग जीवन में हार नहीं मानते,इनके लिए एकसमय ऐसा आता है जब थककर बैठ जाने के बजाय वे नए सिरे से जीने का प्रयास करते हैं।
पॉजिटिव लाइफ का जीता जागता उदाहरण है कोलंबिया की पूर्व मिस इंडिया डेनियेला अलवारेज।
डेनियेलाके पेट में एक गठान थी। इस गठान को निकालने के लिए उनका ऑपरेशन किया गया।सर्जरी के दौरान हुए कॉम्प्लिकेशंस की वजह से डॉक्टरों ने उनका एक पैर आधा काट कर अलग कर दिया।
डेनियेला को डांसिंग और स्वीमिंग का बचपन से शौक है। हाल ही में डेनियेला ने डांस करता हुआ अपना वीडियो अपलोड किया है। इस वीडियो में वह अपने भाई रिकी अलवारेज के साथ डांस करते हुए दिख रही हैं।
उनका ये वीडियो लाइफ में पॉजिटिविटी की मिसाल है।डेनियेला कहती हैं लाइफ में कितनी परेशानियां है, ये मत सोचो, बल्कि इन परेशानियों के बाद भी आप कितनी अच्छी तरह जी सकते हैं, ये सोचकर देखो।
सोशल मीडिया पर डेनियेला को खूब तारीफ मिल रही है। लोग जीवन के प्रति उनके नजरिये की सराहना कर रहे हैं।
इंटरनेट पर कई लोगों ने उन्हें वॉरियर नाम दिया तो कई लोग उन्हें लाइफ में एंजॉय के लिए मोटिवेशन देने वाली मॉडल कह रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment