+10 344 123 64 77

Wednesday, July 19, 2023

जिस फिल्म ने अमीषा पटेल को बनाया स्टार, उसकी पहली पसंद थी कपूर खानदान की ये बेटी, एक ना से चमकी गदर की 'सकीना' की किस्मत

बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कहो ना प्‍यार है' ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल के करियर की वो फिल्म रही, जहां से दोनों की किस्मत चमक उठी थी. दोनों स्टार के करियर की ये डेब्यू फिल्म थी.पर बहुत कम लोग ही जानते हैं कि इस फिल्म के लिए मेकर्स की पहली चॉइस अमीषा पटेल नहीं बल्कि कोई और एक्ट्रेस थी. साल 2000 में आई इस फिल्म में 'जब वी मेट' की 'गीत' को चुना जाना था. आइए जानते हैं दिलचस्प किस्सा...

अमीषा पटेल नहीं इस एक्ट्रेस को मिलना था रोल 

राकेश रोशन की ब्लॉकबस्टर फिल्‍म ‘कहो ना प्‍यार है' में अमीषा पटेल से पहले कपूर खानदान की बेटी करीना कपूर को साइन किया गया था. अमीषा मेकर्स की कभी पसंद नहीं रहीं. लेकिन जब फिल्म की शूटिंग शुरू हुई तो करीना कपूर ने खुद को फिल्म से अलग कर लिया. आपको हैरानी भी होगी, कि फिल्म के एक सीन में अमीषा पटेल नहीं बल्कि करीना कपूर को दिखाया गया है. इसके बाद करीना का रिप्लेसमेंट ढूंढा गया और फिल्म अमीषा पटेल को मिल गई.

'कहो ना प्‍यार है' को करीना कपूर ने क्यों छोड़ा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक. जब इस ब्लॉकबस्टर फिल्म की शूटिंग शुरू हुई तो करीना ने फिल्म को छोड़ दिया. खबर आई थी कि करीना की मां बबीता और राकेश रोशन के बीच कुछ खींचतान चल रही थी, जिसकी वजह से करीना को फिल्म से हटाने का फैसला लिया गया था. हालांकि, करीना के फिल्म से बाहर होने की असली वजह क्या थी, इसका पता आजतक नहीं चल पाया. एक इंटरव्यू में राकेश रोशन ने इन बातों का जिक्र किया था कि उस दौरान करीना को लगा कि फिल्म सिर्फ ऋतिक रोशन के आसपास ही बुनी गई है. हीरोइन का इस फिल्म में ज्यादा खास रोल नहीं है. इस वजह से उन्होंने फिल्म से खुद को दूर कर लिया था.

किस्मत से मिली फिल्म ने अमीषा पटेल को बनाया स्टार

राकेश रोशन की फिल्म ‘कहो ना प्यार है' साल 2000 में आई थी. ये उस साल की बड़ी ब्लॉकबस्टर हिट रही. कई रिकॉर्ड्स फिल्म ने तोड़े. ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल के करियर को इस फिल्म ने रातों-रात नई ऊंचाइयां दे दी. दोनों एक्टर्स स्टार बन गए. इसके बाद दोनों को कई फिल्में ऑफर हुईं. आज ऋतिक अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फाइटर' को लेकर चर्चा में हैं तो अमीषा पटेल फिल्म ‘गदर 2' को लेकर खूब सुर्खियों में हैं.

लाल रंग की ड्रेस में कमाल दिखीं बवाल की स्क्रीनिंग में पहुंची पूजा हेगड़े



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/1oRnx7v
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment