+10 344 123 64 77

Friday, July 28, 2023

कसम से सीरियल की ‘पिया’ का 14 साल में बदल गया है लुक, 42 साल की रोशनी चोपड़ा की तस्वीरें देख कहेंगे- क्या ये वही हैं

टीवी के पॉपुलर सीरियल 'कसम से' ने लोगों के दिलों में अपनी खास पहचान बना ली थी. सीरियल में तीन बहनों की कहानी को दिखा गया था. प्राची देसाई इस सीरियल में लीड रोल में थी, प्राची यानी बानी की बहन 'पिया' का किरदार भी बेहद पॉपुलर हुआ, जिसे रोशनी चोपड़ा ने निभाया. 2009 में आए इस सीरियल में पिया बनकर घर-घर मशहूर होने वाली रोशनी का अब पूरी तरह ट्रांसफॉर्मेशन हो चुका है. रोशनी अब पहले से अधिक ग्लैमरस और सिजलिंग नजर आती हैं. उनकी लेटेस्ट तस्वीरों को देख आप भी इस बात को मान जाएंगे.

2 नवंबर 1980 को नई दिल्ली में जन्मी रोशनी ने टीवी सीरियल में एक्टिंग करने के साथ ही एंकरिंग भी की और लोगों को हंसाने के लिए कॉमेडी शोज का भी हिस्सा बनी.

रोशनी ने फिल्मों में भी काम किया, उन्होंने साल 2004 में लेट्स एंजॉय फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. साल 2011 में रिलीज हुई विक्रम भट्ट की फिल्म ‘फिर' में भी वह नजर आई थीं.

रोशनी 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में एक्ट करती और 'कॉमेडी सर्कस तीन का तड़का' में होस्ट करती भी दिखीं. इसके अलावा भी कई रियालिटी शो को वह होस्ट कर चुकी हैं.

रोशनी चोपड़ा ने फिल्म मेकर्स सिद्धार्थ आनंद कुमार से साल 2006 में शादी कर ली और दोनों के दो बेटे हैं, जयवीर और रेयान.

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म रिव्यू



from NDTV India - Filmy https://ndtv.in/television/kasamh-se-serial-piya-aka-roshni-chopra-transformation-in-14-years-now-42-year-old-actress-looks-stylish-4222298#publisher=newsstand
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment