+10 344 123 64 77

Tuesday, July 4, 2023

SatyaPrem Ki Katha Box Office Collection Day 6: हफतभर म 50 करड स बस इतन दर ह 'सतयपरम क कथ' जन कलकशन

SatyaPrem Ki Katha Box Office Collection Day 6: भूल भुलैया 2 के बाद एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर सत्यप्रेम की कथा के साथ कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की ऑनस्क्रीन जोड़ी देखने को मिली है. जहां फैंस का फिल्म को बेतहाशा प्यार मिल रहा है तो वहीं बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म 50 करोड़ की कमाई करने को हफ्तेभर में तैयार है. इसी के साथ ही फिल्म बजट की कमाई को भी 10 दिनों में वसूल लेगी ऐसा फैंस का मानना है. 

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के शुरुआती आंकड़ों की मानें तो कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की सत्यप्रेम की कथा ने छठे दिन 4.20 करोड़ की कमाई कर ली है. जबकि इसे मिलाकर फिल्म का आंकड़ा 46.91 करोड़ हो गया है, जो कि 50 करोड़ से कुछ ही दूर है. वहीं बात करें बजट की तो फिल्म का बजट 60 करोड़ है, जिसके चलते अगर फिल्म की कमाई इसी तरह जारी रही तो 10 दिनों में यह भी कमाई कर लेगी.  

रिलीज से अब तक की कमाई की बात करें तो पहले दिन 9.25 करोड़ की ओपनिंग के बाद दूसरे दिन फिल्म ने 7 करोड़ की कमाई की थी. जबकि तीसरे दिन फिल्म ने छलांग लगाते हुए 10.1 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद चौथे दिन 12.15 करोड़ के कलेक्शन के बाद पांचवे दिन फिल्म ने केवल 4.21 करोड़ की कमाई की है, जो कि कार्तिक आर्यन की पिछली फिल्म शहजादा से कई ज्यादा है. 

गौरतलब है कि बॉक्स ऑफिस पर साउथ की फिल्म स्पाई भी रिलीज हुई है, जो कि अच्छी कमाई कर रही है. जबकि कार्तिक आर्यन की इससे पहले आई फिल्म शहजादा पहले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है. हालांकि ओटीटी पर फिल्म को खूब प्यार मिला है. लेकिन देखना होगा कि क्या सत्यप्रेम की कथा बॉक्स ऑफिस पर जमी रह पाती है या नहीं. 

वीडियो: 'ब्लडी डैडी' का मूवी रिव्यू



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/grsEPlI
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment