Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की शूटिंग के दौरान एक्सीडेंट और सर्जरी की खबरों ने फैंस को चिंता दे दी थी. हालांकि उनकी मैनेजर ने इन खबरों को फेक बताया था. लेकिन अब जवान एक्टर मुंबई लौट आए हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं इस दौरान उनकी नाक पर चोट नजर आ रही है. हालांकि वह स्वस्थ नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं और एसआरके के ठीक होने की बात कह रहे हैं.
एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए किंग खान
पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में एक्टर शाहरुख खान वीडियो में शाहरुख खान को ब्लू स्वेटशर्ट और लाइट ब्लू जींस में बॉडीगार्ड के साथ निकलते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान उनकी नाक पर बैंडेड लगी हुई देखी जा सकती है. हालांकि वह वीडियो में ठीक ठाक नजर आ रहे हैं, जिसके कारण फैंस ने राहत की सांस ली है.
इसके अलावा एक वीडियो में किंग खान की बैटर हाफ यानी गौरी खान और छोटे बेटे अबराम खान नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर लगता है कि वह शाहरुख खान के साथ मुंबई लौटे हैं.
0 comments:
Post a Comment