+10 344 123 64 77

Saturday, September 26, 2020

भारत में 94.5% विवाहित महिलाओं को गर्भ निरोध के साधनों के बारे में जानकारी है, पर इस्तेमाल सिर्फ आधी ही कर पाती हैं - ऐसे ही 10 चौंकाने वाले फैक्ट्स

गर्भनिरोधक साधनों के उपयोग से अनचाहे गर्भ से बचा जा सकता है। अनचाहे गर्भ से जहां माताओं को बच्चों के बेहतर देखभाल में मुश्किलें आती हैं, वहीं इससे माता व शिशु के स्वास्थ्य प्रभावित होने के ख़तरे भी बढ़ जाते हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार विकासशील देशों में 21 करोड़ से अधिक महिलाएं अनचाहे गर्भ से छुटकारा पाना चाहती हैं। लेकिन तब भी उनके द्वारा किसी गर्भ निरोधक साधन का उपयोग नहीं किया जाता है। इसे ध्यान में रखते हुए बड़ी आबादी को जागरूक करने के लिए 2007 से हर वर्ष 26 सितंबर को विश्व गर्भ निरोध दिवस मनाया जाता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
World Contraception Day on 26th September. It is our mission to spread the word and raise awareness about contraception and Logo is Family Planning 2020.


from
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment