सीरियल अनुपमा में अमेरिका ना जाने के बाद से अनुपमा की जिंदगी में ग्रहण लग गया है. जहां गुरुमां एक के बाद एक चाल चलकर शाह फैमिली को तबाह करने में जुटी हुई है तो वहीं कपाड़िया फैमिली में रोमिल के आने से काफी हंगामा देखने को मिल रहा है. लेकिन अनुपमा की मुसीबतें यहां खत्म नहीं हुई हैं क्योंकि बेटे समर और बहू डिंपी के बाद बेटी पाखी भी अनुपमा को खरीखोटी सुनाती हुई दिखने वाली है, जिसके चलते अपकमिंग एपिसोड और भी दिलचस्प हो जाएगा.
स्टार प्लस के इंस्टाग्राम पेज पर नया प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें अधिक गुस्से में पाखी के साथ बदसुलूकी करता है और उसे मारता है. चांटा लगते ही पाखी का मंगलसूत्र टूट जाता है और वह उसे ठीक करने की कोशिश करती है. अनुज और अनुपमा ये सब देख लेते हैं और अधिक बरसते हैं. जबकि अनुपमा पाखी को तलाक देने के लिए कहती है. लेकिन पाखी मां की नहीं सुनती और कहती है कि वो भी अपनी जिम्मेदारियों को कभी पूरा नहीं कर सकी. इतना ही नहीं वह आरोप लगाती है कि अनुपमा एक अच्छा मां और पत्नी नहीं है.
प्रोमो में आगे पाखी अधिक को छोड़ने से साफ इनकार कर देती है. जबकि वह अनुपमा को भी मामले से दूर रहने के लिए कहती है. हालांकि अनुपमा उसे समझाने की लाख कोशिशें करती दिखेगी.
इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस रिएक्शन देते दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, इस जन्म में अनुपमा खुश नहीं होगी. दूसरे ने लिखा, अच्छा टॉपिक है. अब देखना है कि अनुपमा इसे टॉपिक को कैसे सुलझाती है. वहीं कई लोगों ने घरेलू हिंसा के टॉपिक को ऐसे बढ़ावा देने पर नाराजगी जाहिर की है.
OMG 2 Movie Review: हंसते हंसाते काम की बात कह जाती है OMG 2
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/Vo0acWA
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment