पति पत्नी के रिश्ते में नोंकझोंक और मनमुटाव खाने में नमक की तरह के शामिल रहते हैं. आज प्यार तो कल तकरार के साथ जीवन की गाड़ी चलती रहती है. लेकिन कभी कभी बात हद से बढ़ जाती है और मामला पुलिस स्टेशन तक पहुंच जाता है. ऐसे समय में कपल में से किसी एक की समझदारी बात को संभाल भी सकता है. ऐसा ही एक वाकया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां पुलिस स्टेशन पहुंचीं नाराज पत्नी को पति से गाना गा कर मना लिया.
गाना सुन इमोशनल हुई पत्नी
Lustysarcam अकाउंट ने इंस्टाग्राम पर शेयर इस वीडियो के कैप्शन पर लिखा है, नाराज पत्नी पुलिस स्टेशन में पति के खिलाफ मामला दर्ज करने की कोशिश करती है. पति रोमांटिक गाना गा उसे मनाने की कोशिश करता है. परिवार परामर्श केंद्र में शूट किए गए इस वीडियो में पति पत्नी साथ खड़े नजर आते हैं. नाराज पत्नी के बगल में खड़ा पति थोड़ी देर बाद फिल्म ‘बदलापुर' का गाना दहलीज पर मेरे दिल के जो तुने रखें कदम…गाने लगता है. गाने का कुछ ऐसा असर होता है कि पत्नी इमोशनल होकर पति के कंधे पर सिर टिका देती है. आसपास के लोग यह देखकर कर वाहवाही दिए बिना नहीं रह पाते हैं.
इस वीडियो पर अब तक 3 लाख 87 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वीडियो को देखने वालों ने पति के समय पर सही कदम उठाने की जमकर तारीफ की है. एक यूजर ने कहा, यह अपनी आधी संपत्ति बचाने में कामयाब रहा. एक अन्य यूजर ने कहा- डोमेस्टिक वायलेंस के बाद अधिकतर मर्द ऐसी ही नौटंकी करते हैं. वहीं तीसरे ने लिखा, कोई ये भी तो कहो, वो कितना अच्छा गाता है.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/7MJc93x
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment