Bro Box Office Collection Day 12: साउथ की फिल्मों का क्रेज फैंस के दिल पर छाया हुआ है, जिसके चलते विरुपक्षा, कांतारा और केजीएफ जैसी फिल्मों को दर्शकों का बेतहाशा प्यार मिला है. हालांकि अगर कहानी पसंद ना आए तो जबरदस्त ओपनिंग के बाद भी फिल्म की कमाई गिरती चली जाती है. ऐसा ही कुछ पवन कल्याण और साई धरम तेज की ब्रो को देखकर कहा जा सकता है, जिसने 30 करोड़ की जबरदस्त ओपनिंग की थी. लेकिन 12 दिन तक आते आते यह गिरकर लाख पर पहुंच गई. वहीं इसके चलते आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी बेहद आगे निकल गई है. आइए आपको बताते हैं ब्रो फिल्म का आंकड़ा...
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, ब्रो ने भारत में 12वें दिन केवल 0.70 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म का भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 80.23 करोड़ हो गया है. जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो
108.12 करोड़ की फिल्म ने कमाई की है, जो कि 50 करोड़ के बजट का दोगुना है.
कमाई की बात करें तो पहले दिन 30.05 करोड़ की जबरदस्त ओपनिंग के बाद दूसरे दिन 17.05 करोड़, तीसरे दिन,16.9 करोड़, चौथे दिन 3.85 करोड़, पांचवे दिन 2.95 करोड, छठे दिन 2.10 करोड़, सातवें दिन डेढ करोड़ कमाने के बाद पहले हफ्ते की काई 74.3 करोड़ रही. वहीं आठवें दिन फिल्म ने 0.9 करोड़, नौंवे दिन 1.4 करोड़, दसवें दिन 2.3 करोड़ और 11वें दिन 0.73 करोड़ हो पाई है.
पापराज़ी के कैमरे के सामने पोज देने के अनुरोध पर कियारा आडवाणी ने क्या कहा?
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/RpNjQ0A
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment