साल 1999 में आई फिल्म सूर्यवंशम तो आपको याद ही होगी. ये टीवी पर सबसे अधिक बार दिखाई जाने वाली फिल्म है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन अपने बचपन की दोस्त गौरी से बेइंतहा प्यार करते हैं और उसे पढ़ाने और आगे बढ़ाने में भी मदद करते हैं. लेकिन गौरी अनपढ़ हीरा से शादी करने से इनकार कर देती है. इस फिल्म में गौरी का किरदार निभाया था रचना बनर्जी ने. रचना बनर्जी बनर्जी, बंगाली फिल्मों का बड़ा नाम है.
फिल्म सूर्यवंशम में मासूम सी और बेहद खूबसूरत दिखने वाली रचना ने लोगों को अपना दीवाना बना लिया था. क्या आप जानते हैं कि अमिताभ की ये हीरोइन आजकल कहा हैं और कैसी दिखती हैं.
रचना बनर्जी का जन्म कोलकाता में हुआ और उन्होंने बंगाली सिनेमा से फिल्मों में कदम रखा. रचना मिस कोलकाता का खिताब भी जीत चुकी हैं. इसके अलावा मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में वह मिस ब्यूटीफुल स्माइल चुनी जा चुकी हैं. रचना की मुस्कान सच में बेहद खूबसूरत है.
रचना जी बंगला पर आने वाले शो दीदी नंबर वन को लंबे समय तक होस्ट करती रहीं. भले ही वो बॉलीवुड से दूर हो लेकिन बांग्ला सिनेमा में अब भी एक्टिव हैं और बेहद मशहूर हैं. रचना ने प्रबल बसु से शादी की और उनका एक बेटा भी है.
OMG 2 Movie Review: हंसते हंसाते काम की बात कह जाती है OMG 2
from NDTV India - Filmy https://ndtv.in/bollywood/sooryavansham-heera-love-gauri-aka-rachna-banerjee-completely-changed-after-24-years-see-pics-4271866#publisher=newsstand
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment