+10 344 123 64 77

Friday, August 25, 2023

Gadar 2 Box Office Collection Day 15: ड्रीम गर्ल 2 से धीमी पड़ी गदर 2 की रफ्तार लेकिन 15वें दिन इतनी कमाई कर हासिल कर लिया मुकाम

Gadar 2 Box Office Collection Day 15: बॉक्स ऑफिस पर आए दिन नई फिल्में रिलीज होते हैं, जिसमें से किसी को बेतहाशा प्यार मिलता है तो वहीं कई फ्लॉप की टोली में शामिल हो जाती हैं. हालांकि पिछले दिनों जेलर, गदर 2 और ओएमजी तीनों ही फिल्मों ने अच्छा कलेक्शन किया था, जिसमें सनी देओल की फिल्म को भारत में तो सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म को दुनियाभर में काफी पसंद किया गया था. लेकिन बीते दिन 25 अगस्त को रिलीज हुई ड्रीम गर्ल 2 की कमाई का असर गदर 2 पर पड़ता दिख रहा है क्योंकि 15वें दिन गदर 2 का कलेक्शन काफी कम देखने को मिला है. हालांकि भारत में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 400 करोड़ और दुनियाभर में 500 करोड़ फिल्म ने कमाई कर ली है, जो कि लाजवाब है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिक के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, गदर 2 ने 15वें दिन केवल 6.70 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 425.80 करोड़ हो गया है. वहीं वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें 536 करोड़ से ज्यादा की कमाई दुनियाभर में फिल्म ने कर ली है. 

कलेक्शन देखें तो पहले हफ्ते में 284.63 करोड़ की कमाई करने वाली गदर 2 ने आठवें दिन 20.5 करोड़, नौंवे दिन 31.0 करोड़, दसवें दिन 38.9 करोड़, 11वें दिन 13.50 करोड़,12वें दिन 12.10 करोड़ और 13वें दिन 10 करोड़ और 14वें दिन 8.40 करोड़ की कमाई की थी. 

गदर 2 का बॉक्स ऑफिस कितना है? गदर 2 पठान से ज्यादा कमाई कर रही है? गदर 2 कितना कलेक्शन कर चुकी है? इन सवालों के जवाब अब फैंस को मिल गए होंगे. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/IPJozZA
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment