+10 344 123 64 77

Saturday, August 12, 2023

1000 एपिसोड पूरे होते ही अनुपमा में ट्विस्ट, डिंपी को पड़ा सासूमां का चांटा तो शाह हाउस में बंटवारा, फैंस बोले- भाई साहब क्या...

अनुपमा सीरियल में आए दिन नए ट्विस्ट आते रहते हैं, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं. हालांकि कई लोग सीरियल कहानी पर मेकर्स पर गुस्सा भी करते हैं. इसी बीच 1000 एपिसोड पूरे हो गए हैं, जिसके चलते मेकर्स ने एक नया प्रोमो शेयर किया है. प्रोमो में शांत अनुपमा का गुस्सा बहू डिंपी पर बरसते हुए दिख रहा है. जबकि अपकमिंग एपिसोड में क्या होने वाला है. इसकी झलक भी प्रोमो में दिखने को मिल गई है. 

स्टार प्लस के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए प्रोमो में डिंपी शाह परिवार को डबल स्टेंडर्ड बताती है. जबकि बा औ बापूजी पर भी इल्जाम लगाने लगती है. इसे सुनकर अनुपमा का खून खौल जाता है और वह छोटी बहू डिंपी के थप्पड़ जड़ देती है. इसके बाद बेटे समर और बहू को घर से निकलने के लिए कहती है. लेकिन डिंपी शाह हाउस में ही रहने को कहती है. इसी के चलते अनुपमा शाह हाउस का किचन और बंटवारा करने की बात कहती है. 

अपकमिंग एपिसोड का जबरदस्त प्रोमो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, डिंपी बहुत इरिटेटिंग कैरेक्टर है. कोई इतना सेल्फिश कैसे हो सकता है. दूसरे यूजर ने लिखा, चांटा तो पहले ही मार देना चाहिए था. तीसरे यूजर ने लिखा, एक समर को भी पड़ना चाहिए. चौथे ने लिखा, आखिरकार डिंपी को थप्पड़ पड़ ही गया. पांचवे ने लिखा, भाई साहब क्या तमाचा. टीआरपी टॉप एपिसोड होने वाला है. 

लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो गुरुमां को डिंपी अनुपमा को बचाने के लिए माया की जान जाने की बात बताती है, जिसका फायदा उठाते हुए मालती देवी छोटी अनु के पास जाती है. लेकिन अनुपमा उसे रोक देती हैं और गुरुमां को वॉर्निंग देती दिखती हैं. 

पापराज़ी के कैमरे के सामने पोज देने के अनुरोध पर कियारा आडवाणी ने क्या कहा?



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/3jlKtwQ
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment