लुक्स, फिजीक, पर्सनैलिटी...किसी भी सेलेब के लिए ये तीनों चीजें बहुत ही अहम हैं. तभी तो घंटों-घंटों जिम में रहते हैं और स्टाइल और ट्रेंड के मामले में हर एक चीज से अपडेट रहते हैं. वैसे फिट रहने में कोई बुराई भी नहीं...हमें भी अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए...कई दफा सेलेब्स खुद पर ध्यान देना छोड़ देते हैं और फिर ऐसे ट्रांसफॉर्मेशन के साथ वापस आते हैं कि लोग बस देखते ही रह जाते हैं.
इस लिस्ट में शामिल हो रहे हैं बिग बॉस-13 स्टार पारस छाबड़ा. पारस टीवी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना चेहरा हैं...बिग बॉस के बाद तो उनकी पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा बढ़ गई थी. इससे पहले उन्होंने स्प्लिट्सविला और दूसरे शो किए थे लेकिन वो काफी किस्मतवाले थे कि सीजन-13 का हिस्सा बने और सिद्धार्थ शुक्ला की वजह से उस हाई टीआरपी सीजन का फायदा मिला. फिलहाल हम उनकी बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने एक जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया है. पारस छाबड़ा का ट्रांसफॉर्मेशन आपके होश उड़ा सकता है.
पारस छाबड़ा जिनकी बॉडी पहले ठीक-ठाक थी...वो अब पूरी तरह से फिट बॉडी के मालिक बन चुके हैं. पारस छाबड़ा ने इंस्टाग्राम अपनी एक शर्टलेस तस्वीर शेयर की, जिसमें वह काफी दुबले-पतले नजर आ रहे हैं. ऐसा लगता है कि वह बिस्किट कट एब्स के साथ परफेक्ट बॉडी हासिल करने की राह पर हैं. उनके ट्रेनर ने एक बिफोर-आफ्टर तस्वीर शेयर की. इसमें खुलासा हुआ कि पारस छाबड़ा ने 25 किलो वजन कम किया है. 125 किलो से अब वह 100 किलो के हो गए हैं और यह सफर अभी भी जारी है.
कुछ दिन पहले ब्रेकअप से बटोरी थी सुर्खियां
बता दें कि कुछ दिनों पहले पारस छाबड़ा बिग बॉस की साथी माहिरा शर्मा से ब्रेकअप की वजह से सुर्खियों में थे. वे बिग बॉस 13 के घर में मिले और दोस्ती गहरी हो गई. भले ही उनका नाम आकांक्षा पुरी से जुड़ा था लेकिन उन्हें माहिरा शर्मा से प्यार हो गया. कुछ सालों तक डेट करने के बाद दोनों अलग हो गए. पारस और माहिरा ने अपने ब्रेकअप के बारे में पब्लिकली ज्यादा बात नहीं की है.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/OjnoQq0
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment