+10 344 123 64 77

Thursday, August 31, 2023

Jawan Trailer: आलिया भट्ट ने दिया जवान ट्रेलर में शाहरुख खान के वायरल डायलॉग का जवाब, लिखा- "और पूरी दुनिया को चाहिए सिर्फ..."

Jawan Trailer: शाहरुख खान की जवान में भले ही आलिया भट्ट ना हो. लेकिन उनके नाम का एक डायलॉग इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. 31 अगस्त को जवान का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें फिल्म की कास्ट ही नहीं आलिया भट्ट भी सुर्खियां बटोर रही हैं, क्योंकि जवान उन्हें "चाहता" है. दरअसल, जवान के ट्रेलर में शाहरुख खान उर्फ जवान से जब पूछा जाता है कि आप क्या चाहते हैं? तो वह जवाब देते हैं कि, "चाहिए तो आलिया भट्ट " इस डॉयलॉग पर सोशल मीडिया पर मीम्स और फैंस का रिएक्शन वायरल हो रहा है. वहीं अब खुद गंगूबाई काठियावाड़ी एक्ट्रेस ने भी अपना रिएक्शन देकर जेलर के ट्रेलर को एक बार फिर चर्चा में ला दिया है. 

बॉलीवुड सेलेब्स जेलर के पावर-पैक ट्रेलर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, जिसमें अब आलिया भट्ट ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जवान के ट्रेलर पर अपना रिएक्शन दिया है. कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, "और पूरी दुनिया को चाहिए सिर्फ SRK!!!"

eiurheq8

इसके साथ उन्होंने शाहरुख खान को टैग करते हुए लिखा, "क्या शानदार शानदार ट्रेलर है. 7 सितंबर तो बहुत दूर है..." इतना ही नहीं उन्होंने फैंस के साथ ट्रेलर भी शेयर किया है. इसके अलावा फैंस ने भी कुछ ट्वीट शेयर किए. एक यूजर ने ट्रेलर का सीन शेयर करते हुए लिखा, "हमें एसआरके सर. हम सभी आलिया भट्ट को चाहते हैं." दूसरे यूजर ने शाहरुख खान का डॉयलॉग शेयर किया है. 

इससे पहले शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, "जस्टिस और एक जवान का. महिलाओं और उनके प्रतिशोध का. एक मां और एक बेटे का. और हां, ढेर सारा मजा!!! तैयार है आह!!!" गौरतलब है कि शाहरुख खान के अलावा, फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति भी मुख्य भूमिकाओं में हैं, दीपिका पादुकोण एक विशेष भूमिका में हैं, साथ ही सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरेशी, रिद्धि डोगरा और सुनील ग्रोवर भी हैं. फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होने को तैयार है और एडवांस बुकिंग के मामले में रिकॉर्ड तोड़ रही है. 

बता दें, आलिया भट्ट शाहरुख खान डियर जिंदगी में एक साथ नजर आ चुके हैं. जबकि आलिया भट्ट ने शाहरुख के प्रोडक्शन के साथ डार्लिंग्स का सह-निर्माण भी किया है. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/lPGEIqx
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment