+10 344 123 64 77

Wednesday, August 9, 2023

अनुपमा पर जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगाएगा बेटा समर, छोटी बहू डिंपल भी उगलेगी जहर, ट्विस्ट देख फैंस कहेंगे- कलयुग आ गया...

अनुपमा सीरियल में गुरुमां मालती देवी के कारण शाह और कपाड़िया फैमिली में काफी उथल पुथल देखने को मिलने वाली है. वहीं अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा को हर फैसले में सपोर्ट करने वाला छोटी बेटा समर उसके खिलाफ होता हुआ नजर आने वाला है. इतना ही नहीं वह अपनी पत्नी का सपोर्ट करते हुए मां अनुपमा को जिंदगी बर्बाद करने का कसूरवार भी ठहराता हुआ नजर आने वाला है. इस ट्विस्ट को देखकर फैंस कहने पर मजबूर हो जाएंगे कि कलयुग आ गया है. 

लेटेस्ट ट्रैक में अनुपमा और वनराज द्वारा मिली वॉर्निंग के कारण गुरुमां मालती देवी का गुस्सा बढ़ जाता है और वह समर और डिंपी से कार और कॉट्रेक्ट टर्मिनेट करने के पेपर भिजवाती है. इसके कारण दोनों का गुस्सा बढ़ जाता है. वहीं परितोष और वनराज उन्हें समझाते हैं कि यह सब मालती देवी की चाल है. लेकिन डिंपी नहीं सुनती और गुस्से में अनुपमा को शाह हाउस बुलाती है. 

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा के आते ही डिंपी उसके साथ बद्तमीजी करेगी और जहर उगलेगी. लेकिन अनुपमा उन्हें समझाने की कोशिश करेगी. लेकिन वह नहीं समझेंगे और समर अपनी मां को जिंदगी बर्बाद करने का कसूरवार मानेगा.

0 comments:

Post a Comment