+10 344 123 64 77

Sunday, August 6, 2023

वही फेस कट और तीखे नैन-नक्श, लो आ ही गया ऋतिक रोशन का हमशक्ल, इस लड़के को देख लोग बोले- कॉपी हो तो ऐसी !

सोशल मीडिया पर अब तक आपने न जाने कितने ही सितारों के हमशक्ल देखे होंगे. करिश्मा कपूर, करीना कपूर, हेमा मालिनी, रानी मुखर्जी, मिथुन चक्रवर्ती और अजय देवगन जैसे न जाने कितने ही सितारों के हमशक्ल सोशल मीडिया पर मौजूद हैं. इसी क्रम को आगे बढाते हुए हम आपके लिए एक ऐसे बॉलीवुड अभिनेता के हमशक्ल को लेकर आए हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग दुनियाभर में है. इतना ही नहीं, इस एक्टर को बॉलीवुड के सबसे गुड लुकिंग एक्टर का भी खिताब मिला है. 

जी हां, सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन के एक हमशक्ल ने इन दिनों धूम मचाई है. ऋतिक रोशन के इस हमशक्ल के वीडियो को आदित्य सिंह नाम के इंस्टा पेज से शेयर किया गया है. वीडियो में आप एक लड़के को 'मोहब्बत एक से होती है हजारों से नहीं' गाने पर शीशे में देख बड़े ही कमाल का एक्सप्रेशन देते हुए देख सकते हैं. इस लड़के के वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के भी ढेरों रिएक्शन आए हैं. जहां कुछ लोग इस लड़के को ऋतिक रोशन की हूबहू कॉपी बता रहे हैं तो कुछ कह रहे हैं कि ये उनका सस्ता कॉपी है. 

ऋतिक रोशन की तरह दिखने वाले इस लड़के के वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है, "कोई इससे ज्यादा ऋतिक नहीं मिल सकता". तो एक अन्य ने लिखा है, "आप ऋतिक रोशन सर जैसे लग रहे हो". एक और लिखते हैं, "जल्दी जल्दी में पैदा हुआ ऋतिक रोशन". एक और यूजर ने लिखा है, "आप कॉपी नहीं सेम टू सेम ऋतिक रोशन लग रहे हैं".



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/DUN9hmX
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment