Bro Box Office Collection Day 9: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को पीछे छोड़ जबरदस्त ओपनिंग करने वाली फिल्म ब्रो का कलेक्शन धीरे धीरे घटता जा रहा है. वहीं रिलीज के 9 दिन बाद फिल्म की वीकेंड पर भी कमाई उठ नहीं पा रही है. हालांकि फिल्म ने 9 दिनों में दुनियाभर में बजट से दोगुनी कमाई कर ली है, जिसके बाद फैंस बेहद खुश होने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं फिल्म ने अब तक कितनी कमाई कर ली है...
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, शनिवार यानी 9वें दिन 1.40 करोड़ की कमाई भारत में की है. वहीं नौं दिनों के कलेक्शन के बाद फिल्म का कुल इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 76.60 करोड़ हो गया है. जबकि दुनियाभर में फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.
नौ दिनों के कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन 30.5 करोड़ की जबरदस्त कमाई करने के बाद दूसरे दिन ब्रो ने 17.05 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद तीसरे दिन 16.9 करोड़, चौथे दिन 3.85 करोड़, पांचवे दिन 2.95 करोड़, छठे दिन 2.20 करोड़ और सातवें दिन 1.3 करोड़ की कमाई की थी, जिसके बाद 74.30 करोड़ का कलेक्शन हफ्तेभर में किया था, जो कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से ज्यादा था. हालांकि हर दिन फिल्म के कलेक्शन में गिरावट दिख रही है. जबकि आठवे दिन 0.90 करोड़ की फिल्म ने कमाई की थी.
बता दें, ब्रो में साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण और विरुपक्षा से ऑडियंस का दिल जीतने वाले साई धरम तेज नजर आ रहे हैं, जिनकी जोड़ी फैंस को काफी पसंद आ रही है.
रणबीर कपूर ने एयरपोर्ट पर पैपराजी ने पूछा - क्या आलिया मेरा इंतजार कर रही है?
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/bV6rH8J
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment