+10 344 123 64 77

Tuesday, May 23, 2023

The Kerala Story Box Office Collection Day 19: 200 करोड़ कमाई के बाद धीमी हुई द केरल स्टोरी की रफ्तार, विवादों के बीच 19वें दिन की इतनी कमाई

The Kerala Story Box Office Collection Day 19: रिलीज के बाद से ही विवादों में रही द केरल स्टोरी की चर्चा हर तरफ है. जहां लोग फिल्म की कहानी पर अपनी राय दे रहे हैं तो वहीं बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करती हुई फिल्म नजर आ रही है. इसी के चलते द केरल स्टोरी ने 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. हालांकि धीरे धीरे फिल्म का कलेक्शन कम होता हुई नजर आ रहा है, जिसका अंदाजा 19वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखकर लगाया जा सकता है. आइए आपको बताते हैं फिल्म ने कितनी की कमाई...

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिक के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, द केरल स्टोरी ने 19वें दिन 4 करोड़ की कमाई की है, जो कि दूसरी फिल्मों से ज्यादा है. हालांकि द केरल स्टोरी की और दिनों की कमाई के मामले में कम है. वहीं कुल कमाई की बात करें तो द केरल स्टोरी ने अब तक 207.47 करोड़ की कमाई कर ली है, जो कि फिल्म के बजट से डबल है.

19 दिनों की कमाई की बात करें तो पहले दिन 8.03 करोड़ की ओपनिंग के बाद दूसरे दिन फिल्म ने 11 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद तीसरे दिन 16.4 करोड़, चौथे दिन 10.07 करोड़, पांचवे दिन 11.14 करोड़, छठे दिन 12 करोड़, सातवें दिन 12.5 करोड़ की कमाई की थी, जिसके चलते पहले हफ्ते का कलेक्शन 81.14 करोड़ रहा था. 

दूसरे हफ्ते यानी आठवें दिन 12.35 करोड़, नौंवे दिन 19.05 करोड़, दसवे दिन 23.75 करोड़, 11वें दिन 10.3 करोड़, 12वें दिन 9.65 करोड़, 13वें दिन 8.03 करोड़, 14वें दिन 7 करोड़ की कमाई के बाद दूसरे हफ्ते का कलेक्शन 90.58 रहा. 15वें दिन की कमाई की बात करें तो 6.6 करोड़ की कमाई के बाद 16वें दिन 9.15 करोड़, 17वें दिन 11.5 करोड़, 18वें दिन 4.5 करोड़ की कमाई कर ली है. 

सगाई में न्यूली एंगेज्ड कपल परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने किया Kiss



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/YV81z0Q
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment