+10 344 123 64 77

Saturday, May 20, 2023

IB 71 Box Office Collection Day 9: साउथ की 'छत्रपति' को पीछे छोड़ विद्युत जामवाल की IB 71 निकली आगे, नौंवे दिन कमा लिए इतने करोड़

IB 71 Box Office Collection Day 9: द केरल स्टोरी की ताबड़तोड़ कमाई और एक ही दिन रिलीज हुई साउथ की छत्रपति की कमाई के बीच विद्युत जामवाल की आईबी 71 का बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्मेंस देखने को मिल रहा है. फिल्म का प्रमोशन धमाकेदार ना होने के बावजूद फिल्म लगातार कमाई करती हुई दिख रही है, जिसके चलते फिल्म ने रिलीज के बाद से अब तक 10 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. आइए आपको बताते हैं नौ दिनों में फिल्म ने कितनी की कमाई...

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिक के अनुसार, आईबी 71 ने नौंवे दिन 1 करोड़ की कमाई है, जो कि सातवें और आठवें दिन की गिरावट के बाद बढ़ी है. इस कमाई के बाद फिल्म की कुल कमाई 12.71 करोड़ हो गई है. जबकि छत्रपति अब तक बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है. 

आठ दिनों की कमाई की बात करें तो पहले दिन 1.55 करोड़ की स्लो ओपनिंग के बाद दूसरे दिन फिल्म ने 2.53 करोड़ की कमाई की थी. तीसरे दिन 3.1 करोड़ की कमाई, चौथे दिन 1.1 करोड़, पांचवें दिन 1.06 करोड़, छठे दिन 1.02 करोड़ और सातवें दिन 0.65 करोड़ की कमाई करने के बाद फिल्म का पहले हफ्ते का कलेक्शन 11.01 करोड़ हो गया था. वहीं आठवें दिन फिल्म ने 0.72 करोड़ की कमाई की थी. 

बता दें, बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही द केरल स्टोरी और हाल ही में रिलीज हुई फास्ट एक्स अच्छा कलेक्शन करती हुई नजर आ रही हैं. वहीं एक जहां 200 करोड़ के करीब है तो वहीं दूसरी 50 करोड़ की कमाई वीकेंड पर कर सकती है. हालांकि आईबी 71 की भी बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनी हुई है. 

Cannes संपन्न, Aishwarya-Aaradhya, Sara Ali Khan लौटे मुंबई



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/CBmUXYN
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment