+10 344 123 64 77

Monday, May 22, 2023

तस्वीर में दिख रही ये छोटी बच्ची है बॉलीवुड के सुपरहिट कपल की बेटी, बड़े होने के बाद बदला इतना लुक, अब कहलाती हैं सबसे ग्लैमरस स्टार किड

बॉलीवुड के कई स्टार किड्स का लुक बड़े होने के बाद काफी बदल चुका है. कई स्टार किड्स की बचपन की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती रहती हैं. जिन्हें देखकर आप भी अंदाजा नहीं लगा सकते हैं कि बड़े होकर यह स्टार किड्स इतने खूबसूरत और ग्लैमरस दिखने लगेंगे. ऐसी ही एक स्टारकिड अजय देवगन और काजोल की लाडली निसा देवगन भी हैं. निसा इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब लाइमलाइट बटोर रही हैं. और, कई बार तो अपनी मम्मी काजोल के सोशल मीडिया पोस्ट से ज्यादा निसा देवगन के सोशल मीडिया पोस्ट सुर्खियां बटोरते हैं. बीते कुछ समय से लेकर अब तक में निसा देवगन के लुक्स में जबरदस्त बदलाव आया है. जिसकी वजह से वो बहुत आसानी से फैन्स का ध्यान अपनी ओर खींचने लगी हैं. कुछ पोस्ट तो निसा देवगन के इस लुक ट्रांसफॉर्मेशन की वजह से लोग उन्हें दूसरे स्टार किड्स से कंपेयर कर बेहतर भी बताने लगे हैं.  

Throwback to Kajol with kids.
by u/Minimaxx2002 in BollyBlindsNGossip

बचपन का वीडियो हुआ वायरल

बचपन में निसा देवगन किसी आम बच्चे की तरह ही नजर आती थीं. जिन्हें देखकर किसी स्टार किड की नहीं बल्कि गर्ल नेक्स्ट डोर जैसे फीलिंग आती है. इस पुराने वीडियो में निसा देवगन मम्मी काजोल के साथ नजर आ रही हैं. काजोल की गोद में उनका बेटा युग भी है. वीडियो में न्यासा देवगन क्यूट सी बच्ची दिखाई दे रही हैं. जो दुर्गा पूजा के पंडाल में अपनी मम्मी के पास खड़े होकर आसपास की भीड़ को देख रही हैं.

अब दिखती हैं ऐसी

बचपन की इन तस्वीरों से इतर न्यासा देवगन का लुक अब खासा चेंज हो चुका है. अब निसा देवगन फिल्म इंडस्ट्री के बाकी स्टार किड्स को अपने लुक्स से जबरदस्त टक्कर देती हैं. अक्सर दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए उनकी सिजलिंग पिक्स भी वायरल होती है.इसके अलावा वो कभी कभी अपनी मम्मी काजोल के साथ भी पिक्स पोस्ट करती हैं.

कुछ ही दिन पहले उन्होंने रेड साड़ी में एक पिक पोस्ट की थी. जिसमें उनकी दिलकश अदा ने फैन्स का दिल चुरा लिया था. अपनी सिजलिंग फोटोज और दिलचस्प पोस्ट के जरिए निसा देवगन इंस्टाग्राम पर 227K फॉलोअर्स हासिल कर चुकी हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/jDpvywe
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment