+10 344 123 64 77

Wednesday, May 24, 2023

नए लुक में एयरपोर्ट पहुंचे सलमान खान, किया कुछ ऐसा कि Video देख फैंस बोलेंगे- यू हीं नहीं हैं भाईजान 

सलमान खान बच्चों के साथ काफी खुश नजर आते हैं. वहीं अपने लेटेस्ट वीडियो के कारण वह अपने नन्हे फैंस का भी दिल जीतते दिख रहे हैं. दरअसल, हाल ही में भाईजान को आईफा 2023 के लिए अबू धाबी जाते हुए पैपराजी द्वारा स्पॉट किया गया. जहां हाई सिक्योरिटी के बीच सलमान खान की नजर एक छोटे फैन पर पड़ी. इसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि फैंस भी सुपरस्टार की तारीफ किए बिना नहीं रह पाए हैं. 

कुछ देर पहले इंस्टाग्राम पर पैपराजी द्वारा एक वीडियो शेयर किए गया है, जिसमें सलमान अपनी टीम के साथ एयरपोर्ट में एंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं हाई सिक्योरिटी के बीच उनके नजर एक बच्चे पर पड़ती है, जिसे देखकर वह उसे पास बुलाते हैं. वहीं बच्चा दौड़ता हुआ भाईजान के गले लगता हुआ नजर आता है. इस दौरान सलमान खान के चेहरे पर भी एक बड़ी मुस्कान देखने को मिलती है. 

इस खूबसूरत सुपरस्टार और उनके फैन मोमेंट की वीडियो देखने के बाद फैंस भाईजान की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, टाइगर हमेशा तैयार है. दूसरे यूजर ने लिखा, सुपर सलमान खान, आप बेहतरीन हैं. आपका स्टाइल और दिल दोनों ही बेहद प्यारे हैं. इसके अलावा फैंस ने सलमान खान के न्यू लुक की तारीफ करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी. दरअसल, वीडियो में भाईजान का स्टाइलिश लुक किक फिल्म की यादों को ताजा कर देता है. वहीं फैंस का कहना है कि सलमान खान ने किक 2 की शूटिंग शुरु कर दी है. 

गौरतलब है कि सलमान ने हाल ही एक इंटरव्यू में बच्चों की चाहत के बारे में बात की थी. वहीं उन्हें कई बार बच्चों के साथ मस्ती करते हुए भी स्पॉट किया गया है, जिसके चलते फैंस भी उनके दीवाने हो जाते हैं.

Couple Spotting: एयरपोर्ट पर दिखे कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/ylxNouO
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment