सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सितारों के मिलियंस में फॉलोवर्स हैं. उनकी एक झलक पाने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर भी अपने फेवरेट सितारे के पल-पल की अपडेट रखते हैं. लेकिन अगर उन्हीं पसंदीदा स्टार के बचपन की तस्वीर आपके सामने आ जाए तो उन्हें पहचानने में यकीनन आपका सिर चकरा जाएगा. आज हम आपको एक ऐसे ही बच्चे की तस्वीर दिखाने जा रहे हैं, जिसे पहचानने के लिए दिमाग पर खासा जोर डालना पड़ेगा. ये बच्चा बॉलीवुड एक्टिंग का धुरंधर होने के साथ-साथ सबसे अतरंगी स्टाइल कैरी करने वाला स्टार है.
बता दें, बॉलीवुड के इस सुपरस्टार ने अपने सपनों की रानी से शादी की है. इतने सारे हिंट के बाद तो यकीनन आपने पहचान लिया होगा. अगर नहीं तो लगाइए दिमाग और दोनों हाथ ऊपर करके खुशी जाहिर कर रहे इस बच्चे को पहचान कर बताइए. फोटो में दिख रहा ये क्यूट सा बच्चा रणवीर सिंह है. बैंड बाजा बारात, गोलियों की रामलीला, लुटेरा, पद्मावत, बाजीराव मस्तानी जैसी फिल्मों से मशहूर हुए एक्टर रणवीर सिंह अपने बचपन की इस फोटो बहुत ही प्यारे लग रहे हैं.
रणवीर सिंह का नाम आते ही उनकी बेस्ट हॉफ यानी दीपिका पादुकोण भी जेहन में आ जाती है. रणवीर सिंह को फिल्म रामलीला करते-करते दीपिका से प्यार हुआ और दोनों के लव की हैप्पी एंडिंग शादी के रूप में हुई. रणवीर सिंह बॉलीवुड में अपनी फिल्मों के साथ साथ अपने अतरंगी और फैशनेबल ड्रेसिंग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. फिल्मी सेट हो या फंक्शन रणवीर की ड्रेसेज सबसे अलग और कुछ हद तक अनोखी होती हैं. लेकिन इन सबके बावजूद रणवीर सिंह अपनी बिंदास अंदाज, एक्टिंग और एनर्जी से लोगों का दिल जीत लेते हैं.
रणवीर सिंह के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनकी इस साल आने वाली फिल्म में सबसे पहला नाम है रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का. इसमें उनके साथ आलिया भट्ट हैं. इसके अलावा बैजू बावरा भी उनके हाथ में हैं और डॉन 3 जैसी बड़ी फिल्म भी रणवीर सिंह की झोली में गिर चुकी है. इसके अलावा रणवीर सिंह रोहित शेट्टी कैंप की फिल्म गोलमाल 5 में भी दिखेंगे.
ये भी देखें: ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/xnIKG8c
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment