दृश्यम फेम एक्ट्रेस इशिता दत्ता जल्द मां बनने वाली हैं, जिसके चलते हाल ही में हुई उनकी गोदभराई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में उन्हें एक्टर और पति वत्सल से सेठ के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और बहन तनुश्री दत्ता के साथ देखा जा सकता है. इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस उनके लुक और खूबसूरती की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसके चलते वह सुर्खियों में आ गई हैं. इशिता दत्ता और और वत्सल सेठ अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसके चलते हाल ही में एक गोद भराई का फंक्शन रखा गया था.
इस खास फंक्शन में इशिता की बड़ी बहन तनुश्री दत्ता और कपल की करीबी दोस्त काजोल भी हिस्सा बनती हुई नजर आईं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. इशिता दत्ता ने कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, “लव लाफ्टर ग्रैटिट्यूड हैप्पीनेस आशीर्वाद .. इस दिन वह सब कुछ था, जो हम मांग सकते थे … आपकी सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद. फंक्शन के कुछ पल.”
गोद भराई की तस्वीरों में वत्सल सेठ को सफेद कुर्ता पायजामा में तो वहीं इशिता दत्ता को पिंक और पर्पल साड़ी के साथ स्टेटमेंट गोल्ड ज्वैलरी और बालों में गजरा लगाए हुए देखा जा सकता है. इसके अलावा काजोल को पीले रंग के आउटफिट में तो वहीं एक्ट्रेस की बड़ी बहन तनुश्री दत्ता ब्लू कलर के सूट में नजर आईं. वहीं गुम हैं किसी के प्यार में फेम एक्ट्रेस भी नजर आई थीं. इन तस्वीरों को फैंस का बेहद प्यार मिल रहा है, जिसके चलते तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो वत्सल सेठ जहां प्रभास और कृति सेनन स्टारर आदिपुरुष में नजर आने वाले हैं, तो वहीं इशिता दत्ता अजय देवगन और तब्बू की फिल्म दृष्यम का हिस्सा रह चुकी हैं, जिसमें उन्हें काफी पसंद किया गया था. इसके अलावा वह कई टीवी सीरियल्स में नजर आई थीं.
सगाई में न्यूली एंगेज्ड कपल परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने किया Kiss
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/ib7IoGw
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment