+10 344 123 64 77

Friday, May 26, 2023

निरहुआ और आम्रपाली दुबे की नई फिल्म 'कलाकंद' का ट्रेलर रिलीज, मिठास नहीं जिंदगी की खटास भी आएगी नजर

भोजपुरी एक्टर और सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की भोजपुरी फिल्म 'कलाकंद' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. कलाकंद के ट्रेलर को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. जिसमें दर्शकों को एक अलग ही कहानी देखने को मिल रही है. जिसमें निरहुआ किसी काजल के प्यार में एक मिठाई की दुकान खोलते हैं, जिसके बाद उनकी दुकान चल पड़ती है और उनके विरोधियों को उनसे समस्याएं होने लगती है. इसके बाद क्या होता है ये आप ट्रेलर देखकर ही समझ जाएंगे. एक बार फिर से दर्शक निरहुआ और अम्रपाली को साथ देखकर काफी खुश हैं

'कलाकंद' को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) से यू/ए सर्टिफिकेट मिल चुका है. फिल्म का नाम जितना यूनिक है उतनी ही यूनिक इसकी कहानी है. क्योंकि दर्शकों को फिल्म में कॉमेडी, रोमांस और लव ट्राइएंगल देखने को मिलने वाला है. वहीं फिल्म में कई ऐसी घटनाएं है जो दर्शकों को कभी हंसने पर तो कभी इमोशनल होने पर मजबूर कर देंग. यह एक पारिवारिक फिल्म होगी, जिसमें इमोशन, मस्ती और कॉमेडी सबकुछ देखने को मिलेगा.

'कलाकंद' के निर्माता रत्नाकर कुमार, सह-निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव हैं. वही कलाकंद की कहानी और निर्देशन संतोष मिश्रा कर रहे हैं. फिल्म में दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे के साथ नीलम गिरी, सुशील सिंह, संजय पांडेय, रीना रानी, संजीव मिश्रा, रचना यादव, अखिलेश शुक्ला, सुन्नी शर्मा और संतोष पहलवान मुख्य भूमिका में है. फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में हुई है. फिल्म का संगीत आर्य शर्मा ने तैयार किया है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/gqVTOAm
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment