The Kerala Story Box Office Collection Day 14: द केरल स्टोरी शुरुआत से ही विवादों में रही है, जिसके चलते फिल्म ने शुरुआत से ही कॉन्ट्रवर्सी के कारण लोगों का ध्यान खींचा है. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर साल 2023 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लिस्ट में दूसरे नंबर पर जगह बनाते हुए द केरल स्टोरी ने रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर तू झूठी मैं मक्कार, सलमान खान और पूजा हेगड़े की मल्टी स्टारर किसी का भाई किसी की जान और अजय देवगन स्टारर भोला को पीछे छोड़ दिया है. लेकिन 14वें दिन फिल्म में रिलीज के बाद से सबसे कम कमाई की है, जिसके बाद फैंस सोच में पड़ जाएंगे कि फिल्म 200 करोड़ की कमाई पार कर पाएगी या नहीं.
सचनिक के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म द केरल स्टोरी ने 14वें दिन 6.50 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद कुल कलेक्शन 171.09 करोड़ हो गया है. हालांकि फैंस और ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि तीसरे वीकेंड पर फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है.
#TheKeralaStory maintains a STRONG GRIP… Crosses *Week 1* biz [₹ 81.14 cr] in *6 days* of *Week 2*… Should hit ₹ 200 cr in Weekend 3… [Week 2] Fri 12.35 cr, Sat 19.50 cr, Sun 23.75 cr, Mon 10.30 cr, Tue 9.65 cr, Wed 7.90 cr. Total: ₹ 164.59 cr. #India biz. #Boxoffice pic.twitter.com/lrCZN4xZkx
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 18, 2023
कमाई की बात करें तो पहले दिन 8.03 करोड़ की ओपनिंग करने के बाद फिल्म ने दूसरे दिन 11.22 करोड़ की कमाई की थी, जिसके बाद तीसरे दिन 16.4 करोड़, चौथे दिन 10.07 करोड़ और पांचवे दिन 11.14 करोड़, छठे दिन 12 करोड़ और सातवें दिन 12.5 करोड़ की कमाई की थी.
दूसरे हफ्ते यानी आठ से चौदह की बात करें तो आठ को 12.35 करोड़, नौवें दिन 19.5 करोड़, 10वें दिन 23.75 करोड़, 11वें दिन 10.3 करोड़, 12वें दिन 9.65 करोड़, 13वें दिन 7.9 करोड़ की कमाई कर ली है. इसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म तीसरे वीकेंड पर 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.
सगाई में न्यूली एंगेज्ड कपल परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने किया Kiss
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/ymtWEgr
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment