+10 344 123 64 77

Thursday, May 11, 2023

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan BO Collection Day 21: 21वें दिन भी भाईजान की फिल्म का नही चला जादू, करोड़ों से लाखों पर पहुंची कमाई!

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan BO Collection Day 21: सलमान खान की मल्टी स्टारर फिल्म का महीनों चला जबरदस्त प्रमोशन किसी का भाई किसी की जान को बॉक्स ऑफिस पर 21 दिन भी नहीं चलाता हुआ दिख रहा है. ऐसा हम नहीं फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखने के बाद दर्शक कहते हुए नजर आएंगे. फिल्म की कमाई में लगातार आती गिरावट अब करोड़ों नहीं कमाई लाखों रह गई है. इसी के चलते आज हम आपको 21 दिन की कलेक्शन की एक एक डिटेल देने वाले है. 

सचनिक के अनुसार, किसी का भाई किसी की जान ने 21वें दिन 0.24 करोड़ की कमाई की है, जो कि और दिनों के मुकाबले और ज्यादा कम है. इसी के चलते फिल्म की कमाई 109.28 करोड़ हो गई है, जिसके चलते फैंस यह भी उम्मीद नहीं लगा सकते कि फिल्म 150 नहीं बल्कि 125 करोड़ कमा पाएगी या नहीं. 

21 दिनों की कमाई की बात करें तो  पहले दिन 13.5 करोड़ की ओपनिंग करने के बाद दूसरे दिन 25.75 करोड़, तीसरे दिन 26.61 करोड़, चौथे दिन 10.17 करोड़, पांचवे दिन 6.12 करोड़, छठे दिन 4.5 करोड़, सातवें दिन 3.5 करोड़, आठवे दिन 2.35 करोड़, नौंवे दिन 3.3 करोड़, 10वें दिन 4.35 करोड़, 11वें दिन 2.35 करोड़, 12वें दिन 1.3 करोड़, 13वें दिन 1.15 करोड़, 14वें दिन 1.1 करोड़, 15वें दिन 0.5 करोड़, 16वें दिन 0.7 करोड़, 17वें दिन 0.95 करोड़, 18वें दिन 0.3 करोड़, 19वें दिन 0.27, 20वें दिन 0.27 करोड़ की कमाई की है.

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/0TOJMcH
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment