परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई की चर्चा अभी सोशल मीडिया पर बनी हुई है. जहां दोनों को फैमिली और दोस्त बधाईयां देते हुए दिख रहे हैं तो वहीं उनकी सगाई की इनसाइड वीडियो वायरल हो रहे हैं. अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की बातों से नेता राघव चड्ढा शरमाते हुए नजर आ रहे हैं. इनसाइड वीडियो देखने के बाद फैंस भी देखे बिना नहीं रह पाएंगे...
वीडियो में सिंगर मीका सिंह कपल को स्टेज पर ले जाते हुए दिख रहे हैं. राघव की ओर इशारा करते हुए, परिणीति ने अपने परिवार से पूछती हैं, "हुन ठीक है?" चोपड़ा परिवार जोर से हां में जवाब देते हैं. इसके बाद परिणीति अपने ससुराल चड्ढा फैमिली को कहती हैं. "अब चड्ढा, क्या आप मंजूर करते हैं?" परिवार भी खुशी के साथ जवाब देता है. इस बातचीत में राघव चड्ढा शर्माते हुए नजर आते हैं. वहीं परिणीति को यह कहकर चिढ़ाया जाता है कि चड्ढा की आवाज ज्यादा तेज थी, जिस पर परिणीति अपनी फैमिली को जोर से चिल्लाने के लिए कहती हैं. इतना ही नहीं आगे वीडियो में मीका मेरा लौंग गवाचा गाते हैं, जिसमें एक्ट्रेस भी साथ देती हुई दिखती हैं.
दिल्ली से निकलीं परिणीति
13 मई को राघव चड्ढा संग सगाई के बाद 16 मई को परिणीति चड्ढा ने दिल्ली को बाय बाय कहा है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, बाय बाय दिल्ली. अपना दिल छोड़कर जा रही हूं. गौरतलब है कि मध्य दिल्ली के कपूरथला हाउस में हुई सगाई में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और परिणीति के चचेरे भाई, एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस सहित लगभग 150 मेहमानों नजर आए.
इतना ही नहीं कजिन प्रियंका चोपड़ा ने छोटी बहन को सगाई की बधाई देते हुए कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं. जिन पर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया था.
सगाई में न्यूली एंगेज्ड कपल परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने किया Kiss
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/1Svzxy5
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment