चब्बी चीक्स, रोजी लिप्स- बचपन में पढ़ी ये कविता तो सबको याद होगी. ये कविता अगर किसी नन्हें टीवी आर्टिस्ट पर फिट बैठती है तो वो हैं वीर की अरदास नाम के सीरियल में नजर आए छोटे बलदेव. जिनकी गोल मोल सी क्यूट और मासूम सी शक्ल कई घरों की फेवरेट बन गई थी. इस सीरियल को हुए एक वक्त गुजर चुका है. और, अब वो छोटा सा बलदेव भी काफी बड़ा हो चुका है. क्या आपने देखा कि अब ये आंका बांका सा नौजवान कैसा दिखने लगा है. सबसे पहले आपको दिखाते हैं नन्हे बलदेव की पुराना लुक.
अब ऐसा दिखता है नन्हा बलदेव
बलदेव का किरदार निभाने वाले देविश अहूजा अब काफी बड़े हो चुके हैं. घुंघराले बाल, टोन्ड बॉडी, स्मार्ट लुक- जी हां अब यही पहचान है देविश अहूजा की. जो बचपन में कई सीरियल में नजर आए. वैसे तो लोग उन्हें एक वीर की अरदास वीरा के छोटे बलदेव के रूप में जानते हैं.
इसके अलावा देविश अहूजा कुछ मायथलोजिकल बेस्ड सीरियल में भी दिखाई दिए. जिसमें खास हैं 2013 में आई महाभारत, सिया के राम और शनि. इन तीनों में देविश अहूजा दिखाई दिए.
तितली में आएंगे नजर
देविश अहूजा की उम्र अब 22 साल के आसपास हैं. इस उम्र में ही वो जबरदस्त फिटनेस फ्रीक हैं. जिनके वर्कआउट वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल होते हैं. देविश अहूजा खुद अपने डिफिकल्ट वर्कआउट के वीडियोज अपने अकाउंट से शेयर करते हैं. देविश अहूजा को अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करने का तो शौक है ही साथ ही वो डांस का भी शौक रखते हैं.
अब बहुत जल्द देविश अहूजा तितली नाम के शो में नजर आएंगे. इस शो में वत्सल सेठ और नेहा सोलंकी जैसे बड़े कलाकारों के साथ देविश अहूजा को काम करने का मौका मिला है. देविश अहूजा का ये नया शो स्टार प्लस पर दिखाई देगा.
सगाई में न्यूली एंगेज्ड कपल परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने किया Kiss
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/40MzTBN
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment