+10 344 123 64 77

Friday, May 26, 2023

बॉलीवुड की दूसरी करिश्मा कपूर है ये लड़की, देखकर खा मत जाना धोखा, करीना भी बोलेंगी- मेरी बहन कौन है

बॉलीवुड में जब भी 90 के दशक का जिक्र होगा तो करिश्मा कपूर और उनके गानों की चर्चा जरूर होगी. 90 के दशक की इस मशहूर अदाकारा ने अपने अभिनय, डांस और स्टाइल के बल पर खूब सुर्खियां बटोरीं. आज भी उनके फैंस उन्हें बहुत प्यार करते हैं और वो उनके लिए आज भी सुपरस्टार हैं. करिश्मा कपूर की एक ऐसी ही फैन हैं, जो काफी कुछ करिश्मा की तरह नजर भी आती हैं. करिश्मा कपूर के इस हमशक्ल के वीडियो को सोशल मीडिया पर देख लोग सच में कंफ्यूज हो रहे हैं.

हिना नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को पोस्ट किया गया है. वीडियो में 90 के दौर का करिश्मा कपूर का सुपरहिट गाना चल रहा है और करिश्मा की हमशक्ल उस पर एक्सप्रेशन्स देती नजर आती हैं. आंखों से लेकर बाल और चेहरा इस हमशक्ल की शक्ल सच में करिश्मा कपूर से काफी कुछ मिलती जुलती है. करिश्मा की इस हमशक्ल का नाम हिना है और उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस तरह के ढेरों वीडियोज आपको मिलेंगे. हिना, करिश्मा की बहुत बड़ी फैन हैं और उनके हर लुक को कॉपी करने की कोशिश करती है.

सोशल मीडिया पर करिश्मा के इस हमशक्ल के वीडियो पर 8 लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं और लोग कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, आंखों तो एकदम करिश्मा हैं. वहीं दूसरे ने लिखा, वाह, लोलो. जबकि तीसरे ने लिखा, लेकिन करिश्मा के इतने फूले-फूले गाल नहीं है.

ये भी देखें: ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/o6UQRqY
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment