ऐश्वर्या राय बच्चन और चियान विक्रम स्टारर पोन्नियिन सेल्वन की जहां रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है तो वहीं सलमान खान और पूजा हेगड़े स्टारर धक्के खा खाकर आगे बढ़ती हुई नजर आ रही है. इसका अंदाजा फिल्म के दूसरे हफ्ते के कलेक्शन को देखकर लगाया जा सकता है, जो कि केवल 15. 90 करोड़ ही है. इतना ही नहीं किसी का भाई किसी की जान का 15वें दिन का कलेक्शन भी इतना कम हो गया है कि सलमान खान स्टारर जय हो का 115 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन पार कर पाएगी या नहीं यह देखना होगा.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिक के अनुसार, सलमान खान स्टारर ने केवल 0.50 करोड़ की कमाई की है. हालांकि यह आंकड़ा शुरुआती आंकड़ों के अनुसार है. लेकिन और दिनों के मुताबिक यह बहुत कम है. वहीं इसका आंकड़ा मिलाकर फिल्म की कमाई केवल 106.55 करोड़ हो गया है, जो कि बेहद कम है.
पहले हफ्ते में 90.15 करोड़ की कमाई करने के बाद दूसरे हफ्ते की कमाई की बात करें तो आठवें दिन फिल्म ने 32.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2.35 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद नौंवे दिन 3.3 करोड़ की कमाई की. 10वें दिन 4.35 करोड़, 11वें दिन 2.35 करोड़, 12वें दिन 1.3 करोड़, 13वें दिन 1.15 करोड़, 14वें दिन 1.10 करोड़ की कमाई की थी, जिसके बाद दूसरे हफ्ते की कुल कमाई 15.90 करोड़ हो गई थी.
गौरतलब है कि सलमान खान और डेजी शाह स्टारर जय हो ने बॉक्स ऑफिस पर केवल 115 करोड़ के लगभग कमाई की थी, जो कि बेहद कम है. हालांकि देखना होगा कि क्या किसी का भाई किसी की जान मल्टी स्टारर फिल्म यह आंकड़ा तोड़ पाती है या नहीं.
p>मैचिंग पैंट के साथ पेयर किए गए बैंड्यू में शानदार दिखीं दिशा पाटनी
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/4gqrvGU
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment