+10 344 123 64 77

Friday, May 5, 2023

इन 5 एक्ट्रेसेस को ऑफर हुआ था 'गुम हैं किसी के प्यार में' की 'सई' का रोल लेकिन आयशा सिंह ने मार ली बाजी

स्टार प्लस का सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में टीआरपी चार्ट्स में हमेशा टॉप 5 में बना रहता है. वहीं फैंस भी इस शो की तारीफ करते नहीं थकते. लेकिन कई बार सीरियल की कहानी के चलते मेकर्स को ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है, जो कि फैंस को भी पसंद नहीं आती है. हालांकि सई के रोल में आयशा सिंह ने फैंस के बीच खास जगह बनाई है, जिसे अब कोई बदल नहीं सकता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस आयशा सिंह को ये रोल पांच एक्ट्रेसेस को ऑफर बनने के बाद मिला है, जिसे जानकर फैंस भी रिएक्शन दिए बिना नहीं रह पाएंगे. 

टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, गुम हैं किसी के प्यार में की कहानी में सई के किरदार के लिए टीवी एक्ट्रेसेस तेजस्वी प्रकाश और निया शर्मा को चुना गया था. लेकिन बिजी शेड्यूल के चलते वह यह सीरियल नहीं कर पाईं. जबकि एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट ने ऑफर रिजेक्ट कर दिया क्योंकि वह एक बड़े बजट का सीरियल का हिस्सा बनना चाहती थीं. इसके बाद एक्ट्रेस इशिता गांगुली सीरियल राधाकृष्ण को न छोड़ने के कारण यह सीरियल नहीं कर पाईं. वहीं सनाया ईरानी को ऑफर हुआ था. लेकिन निर्माताओं को लगा कि वह इस रोल में फिट नहीं बैठेंगी. इसके चलते आयशा सिंह को लास्ट में यह किरदार मिला, जिसने फैंस के बीच एक छाप छोड़ दी. 

सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो गुम हैं किसी के प्यार में की सई ने डॉक्टर सत्या से दूसरी शादी कर ली है. वहीं अपने प्यार से मिले धोखे के बाद विराट पूरी तरह टूट चुका है. जबकि पाखी भी उसे तलाक देती हुई दिख रही है. 

Airport Traffic: एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए Deepika-Prakash Padukone और Arjun Kapoor



from NDTV India - Filmy https://ndtv.in/television/ghum-hai-kisikey-pyaar-meiin-sai-aka-ayesha-singh-role-rejected-by-these-5-tv-actresses-4010208#publisher=newsstand
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment