'पठान' की कामयाबी के बाद शाहरुख खान अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग में बिजी हो गए हैं. जहां हाल ही में वह जवान की शूटिंग के बीच चेन्नई में लीड एक्ट्रेस नयनतारा से मिलने पहुंचे थे तो वहीं अब राजकुमार हिरानी निर्देशित डंकी की शूटिंग में बिजी हो गए हैं. इसी बीच किंग खान के पुणे में पहुंचते ही फैंस का जमावड़ा देखने को मिला है, जिसमें शाहरुख खान की झलक देखने को मिल रही है. एक्टर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस उनकी अपकमिंग फिल्मों को लेकर बात करने लगे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में शाहरुख एक बस से निकलकर फैंस के साथ तस्वीर खिंचवाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं फैंस इस दौरान उन्हें घेरते हुए दिख रहे हैं. हालांकि फैंस की भीड़ के बावजूद शाहरुख के चेहरे पर ना गुस्सा है और वह फैंस को अपनी वैनिटी से निकलकर ऑटोग्राफ भी देते दिख रहे हैं. दरअसल, यह वीडियो पुणे का है. जहां पर शाहरुख अपनी अपकमिंग फिल्म डंकी की शूटिंग करने पहुंचे हैं.
Video of @iamsrk while he was snapped with the crew & police officers at the sets of #Dunki in #Punepic.twitter.com/gYdlOqMd30
— Shahruk Girlfriend (@Srkneeta_1) February 18, 2023
जवान की शूटिंग के लिए पहुंचे थे चेन्नई
इससे पहले शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म जवान की शूटिंग के लिए चेन्नई पहुंचे थे. जहां पर भी फैंस ने उन्हें घेर लिया था. हालांकि इस दौरान पर किंग खान की क्यूट स्माइल फैंस को देखने को मिली थी.
#ShahRukhKhan spotted during shoot of #Dunki ❤️ pic.twitter.com/aMU9IMIaDG
— Arnab SRKIAN Biswas (@ArnabBi77527645) February 18, 2023
चेन्नई में शूटिंग के दौरान शाहरुख एक्ट्रेस नयनतारा के घर भी पहुंचे थे, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.
Shah comes out of his vanity van to sign autographs during his #Dunki shoot in Pune ❤️ #ShahRukhKhan? pic.twitter.com/MtmTseyllQ
— ?Sharania Jhanvi? (@SharaniaJ) February 18, 2023
0 comments:
Post a Comment