+10 344 123 64 77

Tuesday, February 28, 2023

'गुलमोहर' एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने किया खुलासा, किराया देने और पैसों के लिए चुनी थीं फिल्में, पढ़ें खबर

Sharmila Tagore: 1970 और 80 के दशक में बॉलीवुड की जानी पहचानी एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर 78 साल की हो गई हैं. लेकिन फिर भी उनकी खूबसूरती और एक्टिंग की चर्चा सोशल मीडिया पर होती रहती है. वहीं गुलमोहर के साथ वह मनोरंजन की दुनिया में वापसी करने वाली हैं, जिसके चलते वह एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. इसी बीच उन्होंने किराए देने के लिए 70 और 80 के दशक में फिल्में साइन करने को याद किया है. ऐसे ही पुराने दिनों को याद करते हुए एक्ट्रेस ने राज खोले हैं, जिसका इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इंडिया टुडे के साथ एक साक्षात्कार के दौरान, शर्मिला टैगोर ने खुलासा किया है कि कभी-कभी उन्होंने "सिर्फ किराए देने के लिए" फिल्में साइन कीं. दिग्गज स्टार ने कहा, ''ठीक है, हमारा प्रौफेशन होने की वजह से हमने कभी-कभी पैसे के लिए फिल्म साइन की हैं, जिसमें सिर्फ किराए देना भी शामिल है. कभी-कभी हम किसी सहकर्मी या किसी ऐसे व्यक्ति की मदद करते हैं, जो सोचते हैं कि अगर मैं प्रोजेक्ट करुंगी, तो वह अच्छा चलेगा. आगे उन्होंने कहा,  "इसलिए मैंने कई कारणों से फिल्में की हैं. और मुझे लगता है कि कुल मिलाकर मैंने ऐसा किया क्योंकि मुझे स्क्रिप्ट पसंद आई और उस समय, यह जरूरी भी था. लेकिन इस समय जहां आज मैं हूं, कुसुम (गुलमोहर) जरूरी थी."

अपनी वापसी के बारे में बात करते हुए शर्मिला टैगोर ने बताया कि गुलमोहर में कुसुम उनके लिए क्यों जरुरी थी. "गुलमोहर में रियल लाइफ के कैरेक्टर की परतें हैं. बहुत सारे लोग हमारी पीढ़ी या बुजुर्ग लोग, युवा पीढ़ी को सुविधा देने के कारण अपनी इच्छाओं को अनदेखा करते हैं. यह एक महिला के लिए बहुत स्वाभाविक रूप से होता है. लेकिन, यह समझना जरुरी है कि अगर आप अपनी इच्छा को प्राथमिकता देते हैं, तो यह गलत नहीं है।" 

आगे कहा, "और अब जब मैं एक उम्र पर पहुंच गई हूं, जहां मेरे बच्चे सेटल हो गए हैं और वे अपनी लाइफ जी रहे हैं. उनके अपने बच्चे हैं, जिनपर उनका ध्यान है. मुझे अच्छा लगता है, मैं कुछ अलग और अच्छा कर सकती हूं. मैं दोषी महसूस नहीं करती. क्योंकि हम सभी, खासकर महिलाएं अपराध बोध महसूस करती हैं. लेकिन अब आप ऐसा महसूस नहीं करते. एक उम्र के बाद, 'मैं एक तरह से फ्री हूं.' तो यह भी बहुत अच्छा है."

बता दें, राहुल चित्तेला की 'गुलमोहर' में शर्मिला टैगोर के अलावा मनोज बाजपेयी, सूरज शर्मा और अन्य भी हैं. यह फिल्म डिज्नी+हॉटस्टार पर मार्च 3, 2023 को रिलीज होने के लिए तैयार है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/Ca2GoOK
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment