+10 344 123 64 77

Monday, February 27, 2023

Hera Phera 3 के ऐलान के बीच बॉलीवुड फिल्म के बिजनेस पर बोले सुनील शेट्टी, कहा- 'मुझे सब पता नहीं है , लेकिन ...'

बीते दिनों अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल स्टारर फिल्म 'हेरा फेरी 3' का आखिरकाल ऐलान हो गया है, जिसकी एक तस्वीर भी शेयर की गई थी. वहीं फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड भी हुए थे. इसी बीच सुनील शेट्टी ने लिंक्डइन पर इस फिल्म की एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड के फिल्म बिजनेस पर कुछ बातें कही है. वहीं फैंस उनके इस पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.    

एक्टर सुनील शेट्टी ने फिल्म की शूटिंग का ऐलान करते हुए लिखा, "तो हेरा फेरी 3 आखिरकार हो रही है! परेशजी और अक्की के साथ सेट पर वापस आने के लिए तत्पर हूं. सभी अच्छी चीजों की तरह, इसमें भी कुछ समय लगा, लेकिन आखिरकार इस सवाल का जवाब मिलना राहत की बात है!" 

सुनील शेट्टी ने फिल्म बिजनेस पर बात करते हुए लिखा, फिल्में हमारी संस्कृति का बड़ा हिस्सा हैं, और फिर भी बहुत से लोग यह नहीं समझते हैं कि फिल्म बनाने में क्या जाता है. क्रिएटिव चुनौतियों के अलावा, बिजनेस मॉडल और फिल्म बिजनेस की जरूरतें इसे किसी अन्य की तरह ही चुनौतीपूर्ण बनाती हैं. किसी भी व्यवसाय के सफल होने के लिए कई फैक्ट हैं - एक अच्छा विचार, पूरी मार्केट रिसर्च, एक सॉलिड बिजनेस प्लान , एक अच्छी टीम, सही समय पर मनी और एक मजबूत वितरण नेटवर्क. फिल्म बिजनेस बहुत अलग नहीं है. यहां फिल्म व्यवसाय की संपूर्णता को समझाने के लिए इसे सरल बनाना होगा. लेकिन मान लीजिए कि एक अच्छी स्क्रिप्ट, एक्टर्स और एक निर्देशक का होना एक शुरुआती प्वॉइंट है. 

इसके अलावा उन्होंने बॉक्स ऑफिस को लेकर कहा कि "एक बार एक फिल्म बन जाने के बाद, एक स्टूडियो आमतौर पर या तो एक डिस्ट्रीब्यूटर, डिस्ट्रीब्यूशन अधिकार बेचता है या एक कमीशन के आधार पर नियुक्त करता है, जो तब थिएटर मालिकों से स्क्रीन हासिल करने, शर्तों पर बातचीत करने और सिनेमाघरों में फिल्म को रिलीज करने के लिए जिम्मेदार होता है. 

बॉक्स ऑफिस और फिल्म बनने की पूरी जानकारी देते हुए एक्टर ने आखिर में लिखा, "33 साल और 125 फिल्मों के बाद मुझे यह अब तक सब पता नहीं चला है, लेकिन मैं इसमें बेहतर मेहनत करता रहूंगा."

बता दें, हेरा फेरी में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल के किरदार आज भी फैंस के दिलों पर राज करते हैं. बाबू राव, राजू का किरदार सोशल मीडिया पर अक्सर फैंस का एंटरटेनमेंट करते हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/QCGpNTf
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment