बीते दिन यानी मंगलवार को आलिया भट्ट ने एक पब्लिकेशन पर उनकी प्राइवेसी में दखल देने का आरोप लगाते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर गुस्सा जाहिर किया था. दरअसल, एक्ट्रेस ने पैपराजी द्वारा उनकी लिविंग रुम में बैठे हुए तस्वीरें शेयर की थी, जिस पर उन्होंने गुस्सा जाहिर करते हुए मुंबई पुलिस को टैग किया है. वहीं अब यह गुस्सा एक्ट्रेस की बहन शाहीन भट्ट, अर्जुन कपूर और अनुष्का शर्मा ने भी जाहिर किया है. इतना ही नहीं उन्होंने पैपराजी को फटकार लगाई है.
एक्ट्रेस ने लिखा, "क्या आप मेरे साथ मजाक कर रहे हो? मैं अपने घर के लिविंग रूम में रोज की तरह बैठी थी. जब मुझे लगा कि कुछ मुझे देख रहा है ... मैंने ऊपर देखा और दो लोग मेरे पड़ोस की बिल्डिंग की छत पर मेरे ठीक सामने एक कैमरा किए हुए हैं!" आगे एक्ट्रेस ने लिखा, "यह किस दुनिया में ठीक है और इसकी किसे अनुमति है? यह किसी की प्राइवेसी पर हमला है! एक हद है जिसे आप पार नहीं कर सकते हैं और यह कहना सही है कि आज सभी हंदे पार कर ली गईं!"
आलिया के सपोर्ट में अब बॉलीवुड की हस्तियां भी शामिल हो गई हैं. दरअसल, एक्ट्रेस की स्टोरी को शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर अर्जुन कपूर ने लिखा, "बेहद शर्मनाक. पब्लिक फिगर हो या नहीं अगर एक महिला अपने घर में सुरक्षित नहीं है तो एक सेकंड के लिए भूल जाइए. कोई भी समझदार व्यक्ति को जो अपनी काम के लिए पब्लिक हस्तियों की तस्वीरें लेता है, उसे पता होना चाहिए कि यह बेकार तरीका है. ये मीडिया के वे लोग हैं, जिन पर हमने भरोसा किया है और यह विश्वास करने में पूरा विश्वास दिखाया है कि वे यहां महिलाओं को असुरक्षित महसूस कराने या किसी की प्राइवेसी में दखल देने के लिए काम करने के लिए हैं. मुंबई पुलिस यह किसी स्टॉक करने या पीछा करने से कम नहीं है."
अनुष्का शर्मा ने कही ये बात
एक्ट्रेस ने आलिया भट्ट को सपोर्ट करते हुए लिखा, यह पहली बार नहीं है, जो ऐसा हुआ है. करीब दो साल पहले हमने उन्हें इसी वजह से बोला था! आपको लगता है कि इससे वह लोगों की जगह और प्राइवेसी का सम्मान कर रहे हैं, बेहद शर्मनाक! बार-बार अनुरोध करने के बावजूद वे ही हमारी बेटी की तस्वीरें पोस्ट कर रहे थे.
आलिया भट्ट के सपोर्ट में निर्माता करण जोहर और उनकी बहन ने भी एक्ट्रेस की स्टोरी शेयर करते हुए पैपराजी को फटकार लगाई है.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/PZMdE7y
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment