आमिर खान की पॉपुलर फिल्म ‘तारे जमीन पर' तो आपने जरूर देखी होगी. इस फिल्म में आमिर खान के साथ नन्हे ईशान के रोल में दर्शील सफारी नजर आए थे. 2007 में आई यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्म में दर्शील सफारी ने अपने दमदार अभिनय से खूब वाहवाही बटोरी थी. फिल्म को रिलीज हुए आज 15 साल हो चले हैं और इन सालों में दर्शील सफारी का लुक पूरी तरह बदल गया है. 25 साल के दर्शील अब यंग हैंडसम माचो मैन बन गए हैं. दर्शील सफारी की एक लेटेस्ट फोटो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद लोग हैरान हैं और यकीन नहीं कर पा रहे कि ये वही छोटे ईशान हैं, जो फिल्म में पढ़ने-लिखने की समस्या से जूझते हैं.
छोटी उम्र में दर्शील सफारी ने नेशनल अवार्ड जीतकर सभी को हैरान कर दिया था. दर्शील की अब जो लेटेस्ट फोटो सामने आई है, उसमें वे लाइट येलो रंग की फिटेड टी-शर्ट पहने बहुत स्मार्ट लग रहे हैं. इस पोस्ट में दर्शील की एक के बाद एक कई फोटो देखने को मिल रही है. इन तस्वीरों में दर्शील बेहद हैंडसम नजर आ रहे हैं. आप देख सकते हैं कि दर्शील का लुक बॉलीवुड के किसी चॉकलेटी हीरो से कम नहीं है. इस तस्वीर के सामने आने के बाद लोगों ने भी इस पर खूब रिएक्शन दिए हैं.
एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘आपको देखकर अब भी यही लगता है कि आप उतने ही जीनियस हैं, जितना तारे जमीन पर थे'. तो एक अन्य ने लिखा है, ‘आपको देखकर पहचान नहीं पाया'. वहीं एक ने उन्हें मनी हाइस्ट के प्रोफेसर और निक जोनस का मिक्सचर बता दिया है. क्या आपको दर्शील पहचान में आए? कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/cql8gJ9
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment