+10 344 123 64 77

Saturday, February 25, 2023

शादी के बाद पहली बार इवेंट में स्पॉट हुए कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा, वाइफ को देखते ही एक्टर ने दिया ये रिएक्शन

Kiara advani-Sidharth Malhotra Video: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ में शादी की थी, जिसके बाद से वह लाइमलाइट में छाए हुए हैं. जहां हाल ही के एक इवेंट में सिद्धार्थ कियारा को पैपराजी के सामने वाइफ बुलाते हुए दिखे थे तो वहीं कियारा शादी की तस्वीरें शेयर करके एक्टर के लिए अपने प्यार को दिखाती हुई नजर आ रही हैं. इसी बीच शेरशाह कपल एक अवॉर्ड शो में स्पॉट हुआ. जहां दोनों के स्टाइलिश अंदाज तो सुर्खियों में हैं ही. लेकिन एक वीडियो में वह एक-दूसरे को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं.  

सिद्धार्थ और कियारा अपने वर्क कमिटमेंट्स को पूरा करने में जुट गए हैं, जिसके चलते न्यूली मैरिड कपल ने हाल ही में एक रेड कार्पेट इवेंट में शिरकत की. इस दौरान दोनों का स्टाइलिश अंदाज फैंस के बीच छा गया है.

कियारा जहां शिमरी पीले रंग की साड़ी पहने दिखीं तो वहीं सिद्धार्थ फॉर्मल फिट ब्लैक शर्ट और ब्लैक पैंट पहने देखा गया, जिसे उन्होंने सिल्वर कोट के साथ कैरी किया था. सिड कियारा का ये लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. हालांकि रेड कार्पेड के इवेंट में दोनों को साथ नहीं बल्कि अलग अलग देखने पर फैंस काफी दुखी भी नजर आ रहे हैं.

भले ही रेड कार्पेट पर फैंस को दोनों की साथ में एंट्री ना दिखी हो. लेकिन दोनों की सोशल मीडिया पर इवेंट की इनसाइड वीडियो देखने को मिल गई है, जिसमें कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ एक-दूसरे को गले लगाते हुए दिख रहे हैं. वीडियो को देखकर फैंस भी काफी खुश हो गए हैं. इस दौरान दोनों के चेहरे पर खुशी देखने लायक है. 

बता दें, कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 7 फरवरी को राजस्थान के जैसलमेर के पास सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की थी, जिसमें फैमिली और कपल के खास दोस्त नजर आए थे. हालांकि न्यूली मैरिड कपल ने दिल्ली और मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन दिया था.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/nhT2kOI
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment