रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhoothi Main Makkar) का ट्रैक 'शो मी द ठुमका' (Show Me The Thumka) मंगलवार को रिलीज़ हुआ है, जिसका सोशल मीडिया पर ट्रैंड देखने को मिल रहा है. वहीं सेलेब्स और फैंस जहां इस गाने में एक्ट्रेस के डांस की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं रील बनाते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने पिता शक्ति कपूर के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पिता और बेटी (Father-Daughter Dance Video) की जोड़ी फैंस का ध्यान खींच रही है.
कुछ देर पहले श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम पर पिता शक्ति कपूर के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसके बैकग्राउंट में गाना शो मी दा ठुमका गाने की आवाज और वीडियो सुनाई और दिखाई दे रही है. इस पर शक्ति कपूर ठुमके मारते दिख रहे हैं. वहीं श्रद्धा कहती हैं बापू... ठुमका लगा रहे हो. तो शक्ति कपूर कहते हैं बच्चा ठुमका लगाया नहीं जाता मारा जाता है. वहीं फिर दोनों मारो ठुमका कहते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो पर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, #maarothumka बेस्ट ठुमका मेरी स्टोरी पे जाएंगे.
श्रद्धा के इस मारो ठुमका ट्रैंड पर जहां फैंस रील शेयर कर रहे हैं. तो वहीं इस पोस्ट पर कमेंट भी करते दिख रहे हैं. एक यूजर ने इमोजी शेयर करते हुए लिखा, सबसे प्यार. दूसरे ने लिखा, आप बहुत क्यूट हैं. तीसरे ने लिखा, पिता की तरह बेटी और बेटी की तरह पिता. वहीं टाइगर श्रॉफ ने भी इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, लेजेंड.
बता दें, तू झूठी मैं मक्कार का निर्देशन लव रंजन ने किया है. जबकि इसे टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा सह-निर्मित किया गया है. यह इस साल होली पर 8 मार्च 2023 को रिलीज होने वाली है. फिल्म के निर्देशक लव रंजन की बात करें तो वह प्यार का पंचनामा सीरीज के लिए जाने जाते हैं.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/ODtaCZ5
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment