पठान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की धीमी रफ्तार में उछाल देखने मिला है. शाहरुख खान की फिल्म ने वेलेंटाइन डे के मौके पर भी अच्छी कमाई की है, जिसके चलते पठान का क्रेज खत्म होता नहीं दिख रहा है. जहां फिल्म 500 करोड़ की कमाई करती हुई दिख रही है. तो वहीं वर्ल्ड वाइड फिल्म 960 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है. इसके बाद फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर हो गई है. वहीं इस खास मौके पर शाहरुख ने भी वेलेंटाइन के मौके पर फैंस का शुक्रिया अदा किया है.
500 करोड़ के करीब पहुंच पठान
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की मानें तो फिल्म ने ऑल इंडिया 5.60 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म का घरेलू नेट 482.23 करोड़ हिंदी में जबकि 17.60 करोड़ साउथ में कमाई हुई है, जिससे फिल्म का कुल नेट 498.85 करोड़ हो गया है. वहीं डॉमेस्टिक ग्रॉस की बात करें तो फिल्म 600 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. जबकि वर्ल्ड वाइड ग्रॉस 960 करोड़ तक पहुंच चुका है.
#Pathaan #PATHAAN #ShahRukhKhan #PathaanCollection BLOCKBUSTER
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) February 14, 2023
1st Week:364.15 cr (351 cr Hindi)
2nd Week:94.75 cr (91.5 cr Hindi)
3rd Tuesday: 5.60 cr
Domestic Nett: 482.25 cr Hindi
498.85 cr(17.60 cr south)
Domestic Gross 600 cr
Overseas360 cr ($43.81M)
Total WW Gross:960 cr https://t.co/drdxuZ0AbG pic.twitter.com/JTWGzwHrDi
1000 करोड़ की राह में पठान
20वें दिन पठान ने 4-5 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जो कि और दिनों से कम थी. लेकिन वैलेंटाइन डे के मौके पर यह रफ्तार तेज हो गई. सोमवार के कलेक्शन के साथ पठान की कुल कमाई लगभग 493.25 करोड़ की कमाई की थी. जबकि वर्ल्ड वाइड फिल्म 953 करोड़ का कलेक्शन किया था.
#Pathaan ki party is unstoppable! Book your tickets now - https://t.co/SD17p6wBSa | https://t.co/VkhFng5XLL
— Yash Raj Films (@yrf) February 14, 2023
Celebrate #Pathaan with #YRF50 only at a big screen near you, in Hindi, Tamil and Telugu. pic.twitter.com/klfGDntFyJ
बता दें. शाहरुख खान , दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर पठान एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है, जिसे फैंस का बेहद प्यार मिल रहा है. वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान जल्द ही फिल्म जवान के साथ सिनेमाघरों में दोबारा दिखेंगे. इसके चलते एक्टर ने शूटिंग भी शुरु कर दी है. फिल्म की बात करें तो किंग खान के अलावा साउथ सुपरस्टार नयनतारा , दीपिका पादुकोण जवान का हिस्सा होंगी, जिसे एटली डायरेक्ट कर रहे हैं.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/7NdhJqL
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment