बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म शहजादा सिनेमाघरों में 17 फरवरी को रिलीज हो चुकी है. रिलीज के पहले दिन फिल्म का बॉक्स ऑफिस कम रहा. लेकिन अब धीरे-धीरे शहजादा रफ्तार पकड़ती हुई नजर आ रही हैं. हालांकि पठान को टक्कर देने में कार्तिक आर्यन की फिल्म काफी दूर है. महाशिवरात्रि के मौके पर कार्तिक आर्यन की फिल्म देखने को फैंस की भीड़ देखने को मिली, जिसके चलते शहजादा के कलेक्शन में शनिवार को बढ़ोत्तरी हुई है.
रोहित धवन द्वारा निर्देशित शहजादा एक तेलुगू फिल्म का रिमेक है, जिसका पहले दिन का कलेक्शन 2.92 रहा है जबकि दूसरे दिन इस बॉक्स ऑफिस के आंकड़े में बढ़ोत्तर हुई है. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के अनुसार, शहजादा ने 18 प्रतिशत की ग्रोथ की है. दरअसल, फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन 3.30 करोड़ की कमाई की है, जो कि पहले दिन के मुकाबले ज्यादा है. वहीं महाशिवरात्रि के मौके पर फिल्म के कलेक्शन में उछाल देखने को मिला है. वहीं ओवर ऑल कमाई की बात करें तो शहजादा की दो दिन की कुल कमाई भारत में 12.25 करोड़ रुपये है.
Box Office On Auspicious Maha Shivratri Holiday: #Pathaan : 60% jump: UNSTOPPABLE #Shehzada : 18% growth: Monday is key#Antman : 10% growth: Below par #PathaanCollection #ShahRukhKhan #ShahRukh #SRK pic.twitter.com/GyRf0RrLoH
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) February 18, 2023
खूब किया है प्रमोशन
फिल्म प्रमोशन की बात करें तो कार्तिक आर्यन और कृति सेनन ने फिल्म के गानों से लेकर ट्रेलर का खूब प्रमोशन किया है. इतना ही नहीं रिलीज के पहले दिन कार्तिक आर्यन फैंस का रिएक्शन देखने थियेटर भी गए थे. जहां फैंस का रिएक्शन एक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इसके अलावा शो और इवेंट में कार्तिक आर्यन ने फिल्म को काफी प्रमोट किया है.
#Shehzada box office collections in national chains on day 1 & day 2:
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) February 18, 2023
Friday [17th Feb, 23]⁰Pvr – 1.47 cr⁰Inox- 92 lacs⁰Cinepolis – 53 lacs⁰Total- 2.92 cr
Saturday [18th Feb, 23] Mahashiv Ratri⁰Pvr- 1.52 cr ⁰Inox- 1.05 cr⁰Cinepolis- 63 lacs ⁰Total- 3.30 cr https://t.co/CmUXk8o7RZ pic.twitter.com/eUg3ZKZBSu
बता दें, कार्तिक आर्यन की शहजादा, पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन और एक्ट्रेस पूजा हेगड़े की ब्लॉकबस्टर फिल्म अला वैकुंठपुरमलो का ऑफिशियल रिमेक है, जिसके चलते फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर काफी क्रेज है. हालांकि आने वाले दिनों में देखना होगा कि कार्तिक आर्यन कितना फिल्म में खरा उतर पाते हैं.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/o4l79Pq
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment